रेखा ने छोड़ी फिल्म, तब्बू ने मारी एंट्री…
मुंबई। अभिनेत्री रेखा ने अभिषेक कपूर की अगली फिल्म ‘फितूर’ में ‘मिस हविशाम’ का किरदार निभाने वाली थीं, लेकिन अब खबर यह है कि रेखा ने कुछ दिनों की शूटिंग के बाद रोल करने से मना कर दिया है और अब इस रोल के लिए तब्बू को साइन किया गया है।
खबर यह है कि रेखा ने कुछ दिनों की शुटिंग के बाद कुछ शॉट्स को वापस करने की इच्छा जताई थी, बाद में रेखा ने इस फिल्म में काम करने से ही मना कर दिया।
फिल्म समीक्षक राजीव मसंद ने ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी की ‘तब्बू ने रेखा की जगह ले ली है।’ फिल्म ‘फितूर’ में अब तब्बू ‘मिस हविशाम’ का किरदार निभाएंगी। हाल ही में फिल्म ‘हैदर’ में तब्बू की एक्टिंग को लेकर काफी तारीफे मिली थी।
फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 2016 की शुरूआत में रिलीज होने की संभावना है।
- - Advertisement - -