रेस 3 में नज़र आएंगे सुल्तान
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान जल्द ही रेस 3 में अपने धमाकेदार अंदाज में रोल निभाते हुए नजर आ सकते है। खबर है कि बॉलीवुड के सुपरहिट निर्देशक अब्बास मस्तान अपनी फिल्म रेस का तीसरा भाग बनाने पर विचार कर रहे है।
इससे पहले 2008 और 2013 में आई फिल्म रेस व रेस 2 में सैफ अली खान लीड रोल निभा चुके है लेकिन अब अब्बास रेस 3 में सलमान को लीड रोल में लेना चाहते है। हालांकि सलमान ने अभी तक रेस 3 के लिए हां नहीं कहा है।
आपको बता दे कि सलमान अभी कबीर खान की फिल्म ’ट्यूबलाइट’ की शूटिंग में व्यस्त है। शूटिंग पूरी करने के बाद सलमान फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ सकते है। यदि दबंग खान को स्क्रिप्ट पसंद आती है तो दर्शकों को लिए रेस 3 किसी धमाके से कम नहीं होगा।
फिल्म ’ट्यूबलाइट’ के बाद भी सलमान के पास 2 प्रोजेक्ट है जिनमें से उन्हें किसी एक को चुनना है। वहीं दूसरी ओर सलमान के भाई अरबाज खान भी फिल्म दबंग का तीसरा भाग यानि की दबंग 3 बना रहे है। सूत्रों के अनुसार 2018 में फिल्म दबंग 3 दर्शको के बीच आ सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान दो फिल्मों में से किसे चुनते हैं।