लंबी लड़कियों को तो आप रोज देखते होंगे। लेकिन चीन की मॉडल ‘डॉन्ग ली’ की टांगें जितनी लंबी हैं, उतनी लंबी टांगे यकीनन आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी। देखने वाले बताते हैं कि जितनी लंबी उनकी टांगे हैं उतनी अमूमन एक सात साल के बच्चे की हाइट होती है। 20 साल की मॉडल डॉन्ग ली का कद पांच फुट 11 इंच है, जिसमें से उनकी टांगों की लंबाई 47 इंच है।
डॉन्ग चीन के अनहुई प्रांत से है, उनकी कद की वजह से वो हमेशा लोगों के ध्यान का कारण बन जाती थीं। जो डॉन्ग के माता-पिता को पसंद नहीं आता था।
इसके बाद डॉन्ग ने सुपरमॉडल नाम के एक प्रोग्राम में एंट्री मारी। डॉन्ग को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि वो सुपरमॉडल शो जीत जाएंगी और वही इंटरनेट की दुनिया में उनके हिट होने का रास्ता बनेगा। सुपरमॉडल नाम के एक प्रोग्राम में एंट्री से पहले वह एक ट्रेनी टीचर थी।
सुपरमॉडल शो जीतने के बाद उनके इंटरनेट पर इतने फैंस हो गए कि मॉडल डॉन्ग के दीवाने दुनिया भर मे हैं।