लेटेस्ट ब्यूटी ट्रेंड: जरा हटकर है मेनिक्योर -पेडिक्योर का ये अंदाज
मौसम बदल रहा है । सर्द-गर्म रूखी हवाएं स्किन को अपने तरीके से नुकसान पहुंचा रही हैं। नेचर ने अपने इस बदलते मिजाज के निगेटिव इफैक्ट से बचने के लिए खुद कई सॉल्यृूशन दिए हें। जिनमें से एक मॉडर्न फॉर्म है कैंडल मेनिक्योर -पेडिक्योर। हाथ-पैर की स्किन की ड्राईनेस और रफ लुक लुक को दूर करने के लिए किया जाने वाला पेडिक्योर-मेनिक्योर कई तरह से किया जाता है। लेकिन इस बदलते मौसम में आपके लिए इसकी कैंडल फॉर्म सबसे अच्छी चॉइस है।
क्या खास है इस कैंडल में-
इस प्रोसेस को आप हाथ-पैरो के फेशियल की भी तरह मान सकती हैं। खासतौर से तैयार की गई ये कैंडल नेचुरल डेड सी इंग्रीडिएन्ट्स से बनी होती है। जिसके यूज से आपकी स्किन को डेड सी मिनरल्स मिलते हैं। जो आपकी स्किन की टैनिंग को दूर करने के साथ ही उसे सॉफ्ट और सपल बनाते हैं। साथ ही इस कैंडल में कोकोआ बटर, जोजोबा ऑयल और विटामिन ई जैसे पोषक तत्व भी हेाते हैं। जो त्वचा की नमी को लंबे समय तक बरकरार रखते हें। डेड सी मेनिक्योर-पेडिक्योर किट मार्केट में भी मिल जाती है।
कैसे करते हें इस कैं डल का यूज-
इस प्रोसेस के दौरान जब आपके हाथ-पैर पानी में डूबे हों, उसी दौरान इन कैंडल को जलाकर रख दिया जाता है। ताकि ये मेल्ट हो जाए। आपके हाथ-पैर साफ करने के बाद स्क्रब और मसाज के लिए किसी क्रीम को यूज करने की जगह इन कैंडल के पिघले हुए मोम को यूज किया जा सकता है। फिर इन्हीं से स्क्रब और मसाज की जाती है।
ये है पूरी प्रोसेस-
आप इसे साधारध्ण तरीके से होने वाली थेरेपी की तरह समझ सकती हैं। इस थेरेपी को करते समय नाखूनों को काटकर फाइलर से शेपिंग की जाती है। क्यूटिकल पर कंडीश्नर लगाकर उन्हें कटर से रिमूव कर दिया जाता है और नेल्स की सफाई की जाती है। कुछ देर के लिए आपके हाथ-पैर को नेचुरल डेड सी बाथ सॉल्ट के पानी में डुबोकर रखा जाता है। इसके बाद स्क्रब कैंडल के पिघले हुए मोम को स्क्रब के रूप में यूज किया जाता है और फिर मसाज कैंडल के मेाम से मसाज की जाती है। बाद मे एक टॉवल को गर्म पानी में भिगोकर निचोडऩे के बसद त्वचा को साफ कर दिया जाता है। इससे आपके हाथ-पैरो में नमी आ जाती है। त्वचा को साफ करने के बाद स्किन में ग्लो लोने के लिए पैक लगाया जाता है, जिसे वॉश करने के बाद लोशन लगाया जाता है।
हालांकि ये दूसरे पेडिक्योर-मेनिक्योर की तुलना में काफी महंगा होता है,लेकिन यकीन मानिए इसका इफैक्ट देखकर आप अपनी पॉकेट पर पडऩे वाले इफैक्ट को भूल जाएंगी।
|