वीकेंड नाइट पर लें इन स्नैक्स का मजा
अब आप अपने पोटैटो चिप्स या चिकन विंग्स को एक तरफ रख दें और इन स्वादिष्ट और मजेदार साफ-सुधरे स्नैक्स का मजा लें, जो टेस्टी के साथ हेल्दी भी हैं।
<
>
ORANGE-ROSEMARY ALMONDS ओवन को 180 डिग्री सेंटीग्रेट पर गर्म करें। अब इसमें 450 ग्राम बादाम रखें। इसमें 4 टीस्पून तेल डालें और 8 मिनट तक भूने। इसमें 4 टीस्पून ताजे किसे हुए ऑरेन्ज ज़ेस्ट डालें। 2 टीस्पून चॉप की हुई ताजी रोजमैरी, 1 टीस्पून सी-सॉल्ट और आधा टीस्पून पेपर डालें। इसके अलावा एक चुटकी ब्राउन सुगर एक बड़े बाउल में लेकर बादाम को इसमें टॉस करें, जिससे की ये ऊपर से कोट हो जाए। बस अब आप इसे एयर टाइट कंटेनर में बंद करके स्टोर कर लें।
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करे...