वैलेंटाइन मेकअप से ऐसे पाएं फ्लर्टी लुक
इस वैलेंटाइन यदि आपने हमसफर के लिए सजना चाहती हैं, तो आंखों को बनाइए और भी खूबसूरत। वैसे तो आंखों को खूबसूरत लुक देने के लिए कई मेकअप के बारे में आपको पता होगा, लेकिन कुछ डिफरेंट ट्राय करना चाहती हैं, तो आपकी मदद के लिए हम यहां आपको बता रहे हैं वैलेंटाइन डे के खास मेकअप के बारे में जो कोई भी आसानी से ट्राय कर सकता है। ये मेकअप आपकी आंखों और होठों को देखा फ्लर्टी लुक।
स्टेप-1
सबसे पहले आई लिड को अच्छे से प्राइमर से प्राइम करें। जिससे आपका आईशैडो लंबे समय तक टिका रहे। इसके बाद नेचुरल रोज गोल्ड शेड का आईशैडो अप्लाई करें।
स्टेप- 2
अब डार्क ग्रीन कलर के आईशैडो से आउटर कॉर्नर से इनर कॉर्नर तक अप्लाई करें।
स्टेप- 3
दोनों शैडो को एकसाथ ब्लैंड कर आंखों को अच्छे से शेप दें ।
स्टेप-4
डार्क ब्राउन कलर का आईशैडो और लाइनर का इस्तेमाल करें। ये ब्लैक से ज्यादा अच्छा होने के साथ ही आईज को सैंडल लुक देता है।
स्टेप- 5
आंखों को मस्कारा से कोट करें, इससे आपकी आईलैशेज सुंदर और बोल्ड नजर आएंगी।
स्टेप- 6
फाइनल टच देने के लिए आखिरी में होठों पर बैरी कलर की लिपस्टिक लगाएं। ये मेकअप आपको इस वैलेंटाइन ब्यूटीफुल और मोस्ट गॉर्जियस लुक देगा।
- - Advertisement - -