वैलेंटाइन हेयरस्टाइल से पाएं ओवरऑल गॉर्जियस लुक
वैलेंटाइन नाइट पर डिनर पर बाहर जाने की बात हो या फिर ब्यूटीफुल आउटिंग और पार्टीज की, इन मौकों के लिए आपने बेस्ट आउटफिट सिलेक्ट कर लिया होगा। साथ ही क्या मेकअप करेंगी, ये भी लगभग तय हो चुका होगा। लेकिन क्या आपने अपनी हेयरस्टाइल का सिलेक्शन कर लिया है। अगर नहीं, तो वैलेंटाइन डे के लिए वैलेंटाइन स्पेशल की ईजी हेयरस्टाइल ट्राय कीजिए। क्योंकि आपका ड्रेस कितना भी सुदंर क्यों न हो, बगैर अच्छी हेयरस्टाइल के सब फीका है। ऐसे में हेयरस्टाइल ही है, जो आपके ओवरऑल लुक को पूरा कर आपकी पर्सनालिटी को ग्रूम करती है। तो इस वैलेंटाइन के लिए हम आपको बता रहे हैं हार्ट शेप्ड ब्रेड की कमाल की हेयरस्टाइल, जिसे ट्राय करके आप अपने वैलेंटाइन लुक को और भी सुंदर बना सकती हैं।
स्टेप- 1
सबसे पहली और जरूरी बात आपने बालों को अच्छे से वॉश कर इन्हें सुखा लीजिए और अच्छी तरह सुलझा लें।
स्टेप- 2
अब शॉर्प कोम्ब से बीच से अपने बालों की पार्टिंग कर लीजिए।
स्टेप- 3
अब सिर के ठीक ऊपरी हिस्से यानि क्राउन से कव्र्ड हेयरलाइन क्रिएट करें, जैसा कि पिक्चर में दिखाया गया है।
स्टेप- 4
अब सिर के क्राउन यानि ऊपरी हिस्से के राइट साइड से एक फ्रेंच ब्रेड बनाना शुरू करें। गर्दन तक आते-आते उसे थोड़ी ढीली छोड़ दें।
स्टेप- 5
कानों तक पहुचंने पर फ्रेंच ब्रेड को कान के पीछे से इंटरविव करके ट्विस्ट कर लें। जैसा कि पिक्चर में दिखाया गया है।
स्टेप- 6
ठीक ऐसा ही स्टेप लेफ्ट साइड वाले बालों पर अप्लाई करें।
स्टेप- 7
अब दोनों ब्रेड को नीचे आने पर जोड़ लें, इससे एक हार्ट शेप की फ्रेश ब्रेड तैयार हो जाएगी।
स्टेप- 8
आखिरी में इन्हें आप किसी भी हेयरबैंड, या फिर किसी भी सुंदर हेयर एसेसरीज से बांध सकती हैं। यकीनन ये हेयरस्टाइल आपके वैलेंटाइन के दिल को जीत लेगी। तो देर किस बात की है, ट्राय करें और बन जाएं मोस्ट गॉर्जियस वैलेंटाइन लेडी।
- - Advertisement - -