मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की मजबूती दिख रही है। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 28000 के पार पहुंचा, तो निफ्टी 8480 के करीब पहुंचने में कामयाब रहा।
मिडकैप और स्मॉलकैप में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। मिडकैप 127 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है तो स्मॉलकैप में 99 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है।
प्रमुख शेयरों में एशियन पेंट्स, यस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, कोल इंडिया, टाटा पावर, एक्सिस बैंक और मारूति सुजुकी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.9-0.9 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। जबकि केर्न इंडिया, डॉ रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, वेदांता और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों के शेयरों में 2.2-0.1 फीसदी की गिरावट आई है।