शॉपिंग वेबसाइट पर लगी पाक पीएम की बोली
अब आप ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल ईबे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को खरीद सकते हैं, वो भी सिर्फ 62 लाख रुपये में। ऐसा हम नहीं, खुद ईबे की बेवसाइट कहती है।
दरअसल ईबे पर शरीफ की बोली लगाई गई है और उन्हें यूजलेस पीएम यानी बेकार प्रधानमंत्री बताया गया है। कैप्शन में लिखा है ’यूजलेस पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ फॉर सेल।’ यूजर ने विज्ञापन में लिखा है, ’इस्तेमाल किए जा चुके पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ बिकने के लिए तैयार। इनकी अब और जरूरत नहीं है। बस जरूरत है तो सिर्फ थोड़ी टीएलसी की। कोई बॉक्स या इंस्ट्रक्शन नहीं। इसे आज ही सेंट्रल लंदन से उठाएं, सेल पूरी होने के बाद एड्रेस बताया जाएगा। खरीदने वाले को ट्रांसपोर्ट का इंतजाम खुद करना होगा।’
100 लोग लगा चुके हैं बोली
यूजर्स ने विज्ञापन में लिखा है, ’ये पाकिस्तान से ज्यादा इंग्लैंड, अमेरिका और तुर्की में पाए जाते हैं। सारा व्यापार, संपत्ति और परिवार लंदन में है लेकिन अब भी पाकिस्तान में पीएम बने रहना चाहते हैं।’ इस विज्ञापन को साइट पर डालने वाले यूजर्स की पहचान नहीं लिखी गई है. ईबे के आइटम नंबर 162037014813 की अब तक 100 बोलियां लग चुकी हैं। इसकी कीमत 66,200 पाउंड (करीब 6231542 रुपये) रखी गई है।
आलोचनाएं झेल रहे शरीफ
पनामा पेपर्स लीक मामले में नवाज शरीफ की विदेशों में संपत्तियां होने की बात सामने आने के बाद उन्हें अपने ही देश में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तानी पीएम फिलहाल मेडिकल चेकअप के लिए लंदन में हैं।
हालांकि अब इस विज्ञापन को ईबे से हटा लिया गया।
|