श्री श्री रविषंकर से मिलने बैंगलुरू पहुंचे आतंकी बुरहान वानी के पिता
आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के बैंगलुरू स्थित आश्रम में शनिवार को आतंकी बुरहान वानी के पिता और श्री श्री की मुलाकात हुई। हिजबुुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी को 8 जुलाई को जम्मु-कश्मीर में सैन्य दलों द्वारा मार दिया गया था। उसके बाद से ही घाटी में हिंसा भड़क उठी और आज तक चलती आ रही है। इस हिंसा के चलते प्रदर्शनकारियों और सेना के बीच मुदभेड़ में अब तक 70 लोग मारे जा चुके हैं और अशांति आज भी कायम है।
श्री श्री रविशंकर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा की ‘‘मुजफ्फर वानी, बुरहान वानी के पिता, दो दिन तक आश्रम में रहे। हमने कई मसलों पर बातचीत की। इस पर भी बात की गई कि घाटी में किस प्रकार से शांति और सामान्य माहौल कायम किया जा सकता है।’’ उनके पोस्ट को आर्ट आॅफ लिविंग संस्था द्वारा रिपोस्ट भी किया गया।
बुरहान के पिता मुजफ्फर से एक स्थानीय अखबार द्वारा इस मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर उन्होनें कहा की ‘‘मैं सिर्फ आश्रम बीमारी का इलाज करवाने गया था। इलाज करवाया, दवाईयां ली और वापस आ गया। आश्रम ने मुझसे दवाईयों के पैसे नहीं लिए। श्री श्री रविषंकर से मैं लगभग 5 मिनट के लिए ही मिला था।’’