समझदार चिंपाजी, हाथ में कपड़ा लेकर करता है शीशे की सफाई
रूस के एक चिडिय़ाघर में पांच साल के चिंपाजी ने साफ सफाई का जिम्मा खुद उठाया है। यह कपड़ा लेकर शीशे की सफाई इस तरह करता है कि इंसान भी शरमा जाए।
जू स्टाफ हुआ हैरान-
रिपोर्ट के मुताबिक रूस के क्रासनोयस्र्क के रूसे जू में एक पांच साल का चिपैंजी रहता है। यह एक फीमेल चिंपैजी है जो अपनी सफाई करने के तरीके ये दुनिया भर में पॉपुलर हो रही है। इस चिंपैंजी का नाम अनफीसा है और वह शीशे की काफी बेहतरीन सफाई कर लेती है। जू के स्टाफ को जब उसके केज में लगे शीशे को साफ नहीं करना पड़ता, अनफीसा खुद ही कपड़ा लेकर शीशो की अच्छे से सफाई कर लेती है।
सफाई के बदले मिलता है इनाम-
अपनी क्लीनिंग स्किल के चलते मशहूर हुई अनफीसा सफाई के काम को काफी गंभीरता से करती है। जू के स्टाफ के मुताबिक सफाईकर्मी जब अनफीसा के केज की सफाई करते थे, तो ये उनको देखा करती थी। ऐसे में एक दिन अचानक अनफीसा को कपड़े का टुकड़ा मिल गया और वह शीशे की सफाई करने लगी। चिंपैंजी की ये हरकत देखकर सभी लोग हैरान रह गए। वैसे इतनी मेहनत के बाद अनफीसा को फलों के रूप मे इनाम दिया जाता है।
|