सरकारी नौकरी की तैयारी में मददगार है ये ऐप्स
हर युवा की चाह होती है कि उसके पास एक नौकरी हो। और नौकरी अगर सरकारी हो तो बात ही अलग होती हैं। देश के कई सारे युवा शासकीय नौकरीयों में चयन के लिए कड़ी मेहनत करते है। कई बार वे सफल होते है। तो कई बार असफल होते है। वर्तमान में सरकारी नौकरीयां युवाओं के बीच काफी पाॅपुलर है। आज हर दूसरा युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा हैं और तेजी से अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत कर रहा है।
आज स्मार्टफोन हम सबकी आदत बन चुका है। हम चाहे भी तो इससे पीछा नही छुड़ा सकतें। क्योंकि ये हमारी आम जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। आप सोशल नेटवर्किंग के अलावा अपने स्मार्टफोन को सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी उपयोग कर सकतें है। आज कई सारे ऐसे ऐप्स है जो आपकी सरकारी नौकरीयों की तैयारी में एक ट्यूटर की तरह मदद करतें है। इन ऐप्स की मदद से आप सरकारी नौकरीओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकतें है।
अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं में इन विषयों पर अधिक से अधिक प्रश्न पूंछे जाते है। जिन के लिए कई ऐप्स है जो आपकी मदद कर सकतें है।
1)सामान्य ज्ञान- इस विषय की तैयारी के लिए आप इन ऐप्स की मदद से आप अपने सामान्य ज्ञान के विषय पर अच्छी पकड़ बना सकतें है।
-GK For SSC, IAS and IBPS Exam
-Android GK app for SSC, Bank
-PO & RRB exam
-Daily Current Affairs 2015-16
-India GK Questions
2) तर्कशक्ति परीक्षण (रीजनिंग)-दूसरा सबसे अहम विषय होता है रीजनिंग इस विषय की तैयारी के लिए आप इन ऐप्स की मदद ले सकतें हे।
-Aptitude & Logical Reasoning
-Pocket Logical Reasoning
-Verbal Reasoning Q & A
-Test Logical Reasoning
-Numerical Reasoning Tests
3) ऐप्टीट्यूड टेस्ट- तीसरा विषय ऐप्टीट्यूट टेस्ट होता है, जिसमें आपका गणित संबंधी ज्ञान को परखा जाता है। यह एक विषय है जिसमें परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का सबसे ज्यादा समय और दिमाग लगता हैं। इस विषय की तैयारी को और बेहतर बनाने में आपकी मदद ये ऐप्स कर सकतें है।
-Pocket Aptitude
-Aptitude Trainer
-Learn Aptitude
-Smart Think Aptitude Test
4) इंग्लिश लैंग्वेज-चौथा विषय इंग्लिश लैंग्वेज का होता है। जिसमें आपका अंग्रेजी भाषा पर ज्ञान परखा जाता है। इसमें लाॅजिकल प्रश्नो को अधिक पूछा जाता है। इस विषय की अच्छी तैयारी के लिए आप इन ऐप्स की मदद ले सकतें है।
-Pocket Verbal Ability
-Busuu
-Advanced English & Thesaurus
-uVocab – Vocabulary Trainer
-Practice English Grammar
-Miss Spell’s Class
-Vocab Word Game
इन चार विषयों के अलावा कई सारे ऐप्स ऐसे भी है जो आपकी सभी विषयों की तैयारी एक ही ऐप्स से करवा सकतें है। आप इन ऐप्स को भी इंस्टाल कर इनके जरिए भी तैयारी भी मदद ले सकतें है।
-Competitive Mantra – UPSC/IBPS
-Lakshya : UPSC,SSC,SBI,IBPS,GK
-UPSC,CA,CS,GATE, Bank Coaching
-IBPS, SSC Exams – GradeUp
-IAS UPSC Prelim 2016