सलमान के खरीदे दो घोड़े, तुरंत ही तस्वीरें की पोस्ट…
घोड़े शुरू से ही बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। यही वजह है कि इस जानवर के साथ शूट करते-करते एक्टर खुद भी इनसे प्यार करने लगते हैं। हाल ही में खबर आई है कि सलमान खान भी उन्हीं एक्टर्स में से एक हैं, जिन्हें घोड़ों से बेहद लगाव है। इसी के चलते उन्होंने हाल ही में दो घोड़े खरीदे हैं। जिनमें से एक का नामू बजरंगी और दूसरे का भाईजान रखा है। इतना ही नहीं घोड़ों से उन्हें कितना लगाव है इसके सभी पिक्स उन्होंने सोशल मिडिया पर पोस्ट करते हुए जाहिर किया है। देखिए घोड़ों के लिए सलमान का बेहद लगाव । इन तस्वीरों के जरिए।
|