साक्षी ने बताए जीत के राज, जो आपका भी जीवन बदल देंगे
नई दिल्ली. देश के लिए पहला ओलंपिक पदक लाने वाली साक्षी मलिक ने जीत के बाद राज की वह बातें बताई हैं जो आपका भी जीवन बदल सकती हैं। कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी ने कहा कि मैं हार ही नहीं सकती थी और यही बात मैंने ओलंपिक के पहले भी कही थी। साक्षी ने कहा मैं कभी हार नहीं मानती अंतिम सेकंड तक भी नहीं। मुझे पता था कि मैच में 10 सेकंड बचे हैं और मैं बिलकुल भी नहीं घबराई। मैंने खुद से कहा कि जीत जाऊंगी तो क्या होगा और हार गई तो भी क्या खो जाएगा। मैं डरती नहीं और सकारात्मक रहती हूं। आप घबरा गए तो हार गए। आप कभी भी मैच पलट सकते हैं बस खुद पर विश्वास रखें। मैंने कुश्ती में आखिरी सेकंड में मैच पलटते हुए देखे हैं तो मेरे पास तो फिर भी 10 सेकंड बचे थे। मैंने यही सोचा कि अंतिम सेकंड तक लडऩा है और मैच जीतना है इसी सकारात्मकता ने मुझे पदक दिलाया।
साक्षी ने कहा मैं एक मैच हारी और वह भी तकनीकी गलती कि वजह से वरना मैंने 12 साल तक कड़ा संघर्ष किया है। मैं यहां पदक जीतने ही आई थी और मुझे मेरी जीत पर पूरा विश्वास था।