Saturday, July 29th, 2017
Flash

साली की इंगेजमेंट पर नहीं आए शोएब, ट्वीट कर मांगी माफी




Sports

हैदराबाद। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक अपनी साली की इंगेजमेंट पर शामिल नहीं हुए। जी हां यूएस ओपन चैंपियन सानिया की बहन अनम की इंगेजमेंट 17 सितंबर को हुई। जिसमें सानिया के पति शोएब मलिक नजर नहीं आए।

सानिया मिर्जा ने अपनी बहन के साथ के फोटो सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें शोएब नहीं दिखे। हालांकि शोएब ने अनम और उनके पति अकबर को ट्विटर के जरिए बधाई दी और कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहने पर पछतावा भी किया।

 

ट्वीट कर मांगी माफी

शोएब ने ट्वीट किया, अनम और अकबर को इंगेजमेंट की दिल से बधाई। माफ करना मैं नहीं आ पाया, लेकिन वादा करता हूं कि निकाह में जरूर आऊंगा।

 

अकबर राशिद से हुई सगाई

सानिया की बहन अनम की सगाई अकबर राशिद से हुई है, जो हैदराबाद के बिजनेसमैन हैं। अकबर और अनम एक-दूसरे को करीब एक साल से जानते हैं। अनम मिर्जा ने खुद इस खबर की पुष्टि की थी।

 

कौन हैं अनाम मिर्जा

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनाम ने मास कम्युनिकेशन का कोर्स किया है। अब वो बतौर स्टाइलिस्ट काम कर रही हैं। अनाम कई इवेंट्स के लिए सानिया को तैयार कर चुकी हैं। बहन की तरह ही वो स्पोर्ट्स में भी एक्टिव हैं। वो पिस्टल शूटर हैं और कई इवेंट्स में हिस्सा ले चुकी हैं। अनाम भले ही सानिया की तरह लाइमलाइट से दूर हों, लेकिन उनकी सगाई और वेडिंग किसी बिग इवेंट से कम नहीं होगी।

 

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories