सिरदर्द के कारण पूरे परिवार को खत्म कर फेसबुक पर किया खुलासा
टावा। रेंडी जेनजेन नाम से एक कनाड़ाई नागरिक ने कुछ ऎसा किया जिसके बारे में सुनकर कोई भी चौंक सकता है। इस शख्स ने अपनी दो बेटियों और पत्नी को मार कर खुद को भी आग लगाकर खुशखुशी कर ली। इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि इस शख्स ने खुद को मारने से पहले अपने परिवार के सभी सदस्यों की हत्या करने के कारण का खुलासा फेसबुक पोस्ट में बहुत ही शायराना अंदाज में किया।
बेटी का सिरदर्द बना परिवार के खात्मे की वजह
पुलिस और रेंडी की फेसबुक पोस्ट के मुताबिक उसके परिवार के खात्मे की वजह बड़ी बेटी को होने वाली सिरदर्द की बीमारी थी। रेंडी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उसकी 19 वर्षीय बड़ी बेटी कॉलेज में पढ़ रही थी, लेकिन उसें लगातार माइग्रेन हो रहा था जिसके चलते उसें कॉलेज छोड़ना पड़ा। इस वजह से रेंडी भी डिप्रेशन में आ गया। इस इसी बात को लेकर उसने परिवार को खत्म करने की योजना बना डाली।
फेसबुक पर इस तरह किया खुलासा
रेंडी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उसने बड़ी बेटी को उसके माइग्रेन की बीमारी के कारण मारा। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को मारा क्योंकि एक मां कभी अपनी औलाद की मौत की खबर नहीं सुनना चाहती है। अपनी छोटी बेटी को�मारने के बारे में रेंडी ने लिखा कि वह उस पर अपनी बहन और मां की मौत का लांछन लगाती। इसके बाद रेंडी ने घर में आग लगाकर खुद को भी मौत के गले लगा लिया।