सिर के बल की पूरी दुनिया की सैर
बैंगलोर के 29 साल के आर्टिस्ट विनय पाटिल हाल ही में दुनिया की कई जगह घूमकर आए हैं। आप भी सोच रहे होंगे कि इसमें कया नई और खास बात है। खास बात तो है और वो ये है कि उन्होंने दुनिया की कई जगहों की सैर की, वो भी सिर के बल। है ना हैरानी की बात। और असल बात तो ये है कि उनकी इस हरकत और अंदाज को देखकर लोग कया सोचेंगे उन्हें उससे कोई मतलब नहीं है। उन्हेंाने ब्रेफिक्र होकर सैर की और फोटो भी खिंचवाईं। उन्होंने ये फोटोज इंस्टाग्राम के साथ यूट्यूब पर भी लोड कर दिए हैं।
पसंद की ख़बरों के लिए करें |