सूख रही है देश की धरती, प्यासे हैं लोग, देखिए तस्वीरें
देश में उम्मरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के 12 राज्यों के कई क्षेत्र सूखे की मार झले रहे हैं। पानी की किल्लत के चलते जहां महाराष्ट्र के लातूर में हत्या तक हो गई है वहां धारा 144 लगा दी गई है। इस भयावाह स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार पानी से भरी रेलगाड़ी वहां भेज रही है। लेकिन बुदेंलखंड में पानी की एक-एक बूंद के लए जद्दोजहद हो रही है। बुंदेलखंड के कई क्षेत्रों में लोग पानी के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगा रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में लोग बंदूक लिए पानी की निगरानी कर रहे हैं। पानी की चोरी रोकने के लिए बारीघाट स्टॉप डैम में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। देश के कुछ भागों में जारी जल संकट को देखते हैं इन तस्वीरों के जरिए।
लातूर में पानी की आस में बर्तन लिए खड़ी महिलाएं।
महाराष्ट्र के बीड में पानी की कमी के कारण सूखी जमीन।
अहमदाबाद से 200 किमी दूर बोटराद के उमराला गांव में कुंए से पानी खींचती महिलाएं।
टीकमगढ़ के पथारखेड़ मे बंजर होती जमीन। जिसे किसान खज्जू अहिरवार बेबस निगाहों से देख रहे हैं।
महाराष्ट्र के ठाणे में टैंकर से पानी भरते लोग।
झांसी के गांव शंकरगढ़ में कुंए में पानी की आस लगाए बैठा किसान।
|