सूट वही जो खिले बदन पर
- - Advertisement - -
फैशन और स्टाइल की दुनिया में कोट की महत्ता,
शेरवानी के बारे में 3 बातें मशहूर हैंरू गरीब पहन ले रईस लगेए अनपढ़ पहन ले पढ़ालिखा लगे और बदमाश पहन ले तो शरीफ लगेण् यही बातें सूट पर भी लागू होती हैंण् आजादी के फौरन बादए शायद अंगरेजों का हैंगओवर थाए सूट भारतीय फैशन का अटूट हिस्सा बन गया थाण् लेकिन हिप्पीइज्म के दौर में जींसए टीशर्ट औैर जैकेट का ऐसा रंग छाया कि सूट आउटडेटेड हो गया और यदाकदा शादियों मेंए वह भी जाड़ों की शादी मेंए बराती ही सूट में नजर आने लगेण् लेकिन अब इसे बहुराष्ट्रीय संस्कृति का आगमन कहिए या प्रभावी सीईओ का अंदाजए सूट हमेशा से ही आकर्षक लुक वाला परिधान रहा हैण् अब पार्टियों या दफ्तर में जो व्यक्ति सूट में नजर नहीं आता उसे एग्जीक्यूटिव या हाईर्क्लास का सदस्य नहीं समझा जाता हैण्
टीवी प्रोग्राम ष्कौन बनेगा करोड़पतिष् में अमिताभ बच्चन ने तरहतरह के सूट पहन कर न सिर्फ अपनी एंकरिंग से लोगों को प्रभावित किया बल्कि अपने डिजाइनर सूटों से भी खास प्रभाव छोड़ाण् आज जिस तरह टीवी एंकर अलगअलग समय पर अलगअलग सूट में नजर आते हैंए वैसी ही बात कभी हैदराबाद के छठे निजाम मीर महबूब अली खान के बारे में मशहूर थीण् उन के बारे में मशहूर है कि वे एक सूट को कभी 2 बार नहीं पहनते थेण् यह 19वीं शताब्दी के आखिर की बात हैए लेकिन जिस तरह मुकेश अंबानीए अनिल अंबानीए अजीम प्रेमजीए विजय माल्याए रतन टाटा से ले कर विक्रम पंडित जैसे लोग नित नए सूटों में नजर आते हैंए उस से यह 21वीं शताब्दी या आज की ही बात नजर आती हैण् कौर्पोरेट दुनिया में इस का क्रेज खासकर बढ़ रहा हैण् इस की कई वजहें हैंए मसलन रू
सूट आप के लुक को तटस्थ बना देता हैण् जब आप सूट पहने हुए होते हैं तो आप की पृष्ठभूमि भले ही कहीं की हो लेकिन आप अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सदस्य प्रतीत होते हैंण्
इस समय जिस बाजार आधारित अर्थव्यवस्था का विकास हो रहा है उस में मार्केटिंग के व्यक्ति का वैलड्रैस्ड होना आवश्यक हैण् हालांकि वह टीशर्ट और जींस में भी वैलड्रैस्ड हो सकता है लेकिन सूट से वह गंभीर और अपने काम में दक्ष प्रतीत होता हैण्
सूट हर अवसर पर पहना जा सकता है चाहे औफिस होए पार्टी होए शादी हो या डेट ही क्यों न होण् ऐसा इसलिए क्योंकि सूट कहीं भी आउटडेटेड नहीं लगताण्
सूट क्लासिक पहनावा हैए ऐसा क्लासिक जो सालोंसाल कभी फीका नहीं पड़ताण् अगर आप के जिस्म पर आप के दादाजान का सूट आ सकता है तो भी वह नया और स्टाइलिश नजर आएगाण्
सूट का अर्थशास्त्र
टीवी प्रोग्राम ष्कौन बनेगा करोड़पतिष् के चौथे सीजन में अमिताभ बच्चन द्वारा पहने गए सूटों को देख कर यही दिल करता था कि अगली सुबह वही सूट पहनेंण् लेकिन एक औसत आमदनी वाले व्यक्ति के लिए सूट पहनना आसान काम नहीं है क्योंकि एक सूट की कीमत 3ए500 रुपए से शुरू हो कर 4ए50ए000 रुपए तक पहुंच जाती हैण् सब से सस्ता कस्टम मेड सूट लगभग 3500 से 4 हजार रुपए के बीच शुरू होता हैण् लेकिन जैसेजैसे आप की चाहत बढ़ती जाती है वैसे ही सूट की कीमत भी बढ़ती जाती हैण् मसलनए जैग्ना का औफ.द.रैक सूट 1ए25ए000 रुपए से 1ए50ए000 रुपए तक का हैए जबकि मेड.टू.मेजर सूट 4ए50ए000 रुपए तक का हो सकता हैण्
वैसे केनाली का एंट्री.लेवल सूट लगभग 60 हजार रुपए का हैण् लेकिन अगर आप न बहुत नीचे बल्कि दरमियान में रहना चाहते हैं तो मेंजोनी का सूट ले सकते हैं जो लगभग 35 हजार रुपए का हैण् इसी तरह ह्यूगो बौस का सूट भी आप को 42 से 44 हजार रुपए तक का मिल सकता हैण् अब जैसी आप की जेब इजाजत दे वैसा सूट आप पहनें और कौर्पोरेट दुनिया के लोगों की कतार में खड़े हो जाएंए बल्कि रतन टाटाए एन के सिंहए सुनील मित्तलए प्रणव राय आदि की संगत में शामिल हो जाएंए जो वाकई सूट में शाहरुख खान या अमिताभ बच्चन से कम नजर नहीं आतेण्
उपरोक्त दिए गए सूट की कीमत ऊपरनीचे हो सकती हैण्
सूट आप चाहे महंगा खरीदें या सस्ताए आप की जेब पर निर्भर करता हैण्
आज के दौर में सूट
आजाद भारत में सूट ने 3 दौर देखे हैं रू
पहलाए 1947 से 1960 तकए जब सूट के सिलसिले में इंगलैंड के नियम हावी थेण्
दूसराए 1960 से 1990 तकए जब हिप्पियों और कैजुअल लुक का दौर छाया रहा और सूट लगभग नदारद हो गयाण् हालांकि उस समय भी सूट पहना व्यक्ति अजीब नहीं लगता थाए लेकिन तब बीटल्स व अब्बा का ऐसा नशा छाया हुआ था कि कैजुअलवियर से अलग व्यक्ति गए जमाने का प्रतिनिधि नजर आता थाण्
तीसराए 1990 में मल्टीनैशनल्स के लिए भारतीय बाजार खुलने लगे और कौर्पोरेट लुक के साथ सूट संस्कृति भी वापस आ गईए जिसे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के अलावा बौलीवुड और टैलीविजन के कई अभिनेताओं ने बुलंदियों तक पहुंचा दियाण्
सूट की वापसी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इस मैदान के अंतर्राष्ट्रीय ब्रैंड्स भी अपनेअपने प्रोडक्ट ले कर भारत आ रहे हैंण् मसलनए इटली की ब्रिओनीए ह्यूगो बासए केनेलीए जेग्ना आदि ने देश भर में अपने स्टोर खोल लिए हैंण् इस प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अब भारतीय ब्रैंड्स भी अपनी कमर कस रहे हैंण्
स्टाइल अलगअलग
फिलहाल बाजार में विभिन्न स्टाइलों के सूट उपलब्ध हैंण् उन में से आप कौन सा पसंद करेंए इस बात का फैसला आप अपने जिस्म के आकार के अनुसार करें न कि जो डिजाइनर या फैशन विशेषज्ञ सुझाव देते हैंण् ऐसा इसलिए जरूरी है ताकि आप अपनी खामियों को छिपा सकें और अपनी खूबियों को उजागर कर सकेंण् शायद यही वजह थी कि पुराने जमाने में नवाबों के अपने दरजी हुआ करते थे जो उन के जिस्म के आकार को मद्देनजर रखते हुए सूट की डिजाइनिंग किया करतेघ्थेण् वैसे वही सूट अच्छा लगता है जो वजन में हल्का हो और आप के जिस्म पर उस की फिटिंग अच्छी होण् साथ ही आप आसानी से उसे दिन भर पहन सकते होंण्
इस बात पर भी विशेषज्ञों की अलगअलग राय है कि सूट किस रंग का पहनना चाहिएण् अधिकतर विशेषज्ञ कहते हैं कि भारतीयों को ब्राउन रंग नहीं पहनना चाहिएघ्क्योंकि वह उन पर फबता नहीं हैण् उन की राय में हमघ्भारतीयों को हल्के रंग और बारीक धारियों वाले सूट पहनने चाहिएण् लेकिन यह कोई ऐसा नियम नहीं है जिसे बदला न जा सकता होण् जो रंग आप पर खिलते हैं उसी रंग का सूट आप पहनेंण् हांए शर्ट जरूर हल्के रंग की व प्लेन होनी चाहिए ताकि टाई आप की शख्सीयत को उभार सकेण्
सूट से संबंधित कुछ विशेष
समय बदलने के साथसाथ ही सूट बनाने के अंदाज में भी परिवर्तन आया हैण् आज का दरजी फीता ले कर सिलाई मशीन के पीछे नहीं बैठता बल्कि इस काम के लिए वह कंप्यूटर का प्रयोग करता हैण् सूट से संबंधित कुछ ऐसे टिप्स पेश हैं जो आप को न डिजाइनर बताएंगे और न ही आप को किताबों में मिलेंगेण्
कोट ऊपर से चौड़ा और कमर पर से पतला होना चाहिएण् जिन का कद लंबा व जिस्म भारी हो वे गहरे रंग व चौड़ी धारियों वाला सूट पहनेंण्
कोट का वजन ढाई किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिएण् कोट के मुड्ढे कंधों पर पूरी तरह से फिट होने चाहिएण् न ज्यादा बड़े और न ज्यादा छोटेण्
आस्तीन आसानी से कलाई तक लटकनी चाहिए और शोल्डर पैड बाहर को नहीं निकला होना चाहिएण् वैसे आज का फैशन यह है कि आस्तीन कलाई से आधा इंच ऊपर होनी चाहिए ताकि कमीज कलाई पर दिखाई देण् इसे कौर्पोरेट या प्रौफैशनल लुक कहा जाता हैण्
अब फिर से 2 बटनों वाला सूट फैशन में आ गया है जिस के लापेल्स यानी कोट के सीने पर के भाग के भीतरी मोड़ ऊपर चढ़े होते हैं और उन की चौड़ाई भी ज्यादा नहीं होतीण्
सूट का दूसरा नाम है आरामए इसलिए बटन बंद करने के बाद भी आप के मूवमैंट के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिएण्
अच्छे कोट की पहचान यह है कि कमर पर उस का घुमाव सही आएण् कहने का अर्थ यह है कि कोट कंधों पर सही फिट होना चाहिए और उस की आस्तीनें ज्यादा लंबी नहीं होनी चाहिएण्
द्यआप छोटे साइज का कोट भी पहन सकते हैं बशर्ते उस की आस्तीनों की लंबाई सही हो और वह कंधों पर सही फिट हो रहा होण्
द्य आजकल डबल वेंटेड यानी कमर की ओर से 2 जगह से खुले कोट फैशन में हैंण् यह प्रोफैशनल और गंभीर लुक प्रदान करता है जबकि सिंगल वेंटेड कोट कैजुअल लुक देता हैण् जिन लोगों को अधिक यात्रा करनी पड़ती है वे पौलिएस्टर या वूल का सूट पहनें जिस की क्रीज जल्दी नहीं टूटती हैण् इस सिलसिले में 16 माइक्रोन की फैब्रिक सब से अच्छी होती है जो लचीली होती है और जिस की आसानी से क्रीज नहीं टूटतीण्
अगर आप के पास सूट को लौंड्री में भेजने का समय नहीं है तो आप उसे बाथरूम में टांग दें और गरम पानी के शावर को खोल देंण् उस से जो भाप निकलेगी वह सूट को प्रैस कर देगीण्
सूट पर आप चाहे फीते वाले जूते पहन लें या स्लिपऔंस या फिर कोई भी लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि उन का सोल चमड़े का होण् रबर सोल के जूतों से प्रोफैशनल या कौर्पोरेट लुक नहीं आता हैण्
सूट पर भारी सोल वाले जूते भी अच्छे नहीं लगतेण्
मोजों का रंग सूट से मैच करना चाहिए न कि जूतों या कमीज से
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -