सेना का स्टिंग करने वाले जवान की हुई रहस्यमयी मौत
- - Advertisement - -
बीएसएफ के जवान तेजबहादुर का वीडियो सामने आने के बाद सेना में खलबली मच गई थी। तेजबहादुर के एक वीडियो सामने आने के बाद दूसरे जवानों के वीडियो आने का सिलसिला भी शुरू हो गया था। लेकिन अब एक दूसरा मामला सेना में सामने आया है। एक न्यूज वेबसाइट के लिए स्टिंग करने वाले एक सैनिक को संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया है।
पिछले महीने एक न्यूज वेबसाइट के लिए स्टिंग करने वाले सेना के जवान ने फांसी के फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक स्टिंग ऑपरेशन में आर्मी के सहायक सिस्टम का विरोध करने वाला एक आर्मी जवान संदिग्ध परिस्थितियों में महाराष्ट्र के देवलाली कैंट में मृत पाया गया। सेना में गनर रॉय मैथ्यू एक कमरे में लटका हुआ पाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, 33 वर्षीय मैथ्यू की मौत तीन दिन पहले हो चुकी थी. उसका शरीर सड़ चुका था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मैथ्यू पिछले 13 सालों से सेना में अपनी सेवाएं दे रहा था। मैथ्यू को कुछ अन्य जवानों के साथ उस स्टिंग वीडियो में देखा गया था जिसमें वह लोग आर्मी के बड़े अधिकारियों के कुत्ते घुमाते और उनके बच्चों को स्कूल छोड़ते देखा गया था।
वीडियो के आने के बाद सेना में ब्रिटिश काल से चल रही ’सहायक व्यवस्था’ की कड़ी आलोचना की गई थी। मैथ्यू 25 फरवरी से ही अपनी आर्टिलरी यूनिट से गायब था और स्टिंग ऑपरेशन आने के बाद उसके ऊपर सेना की आंतरिक जांच चल रही थी। मैथ्यू 25 फरवरी को अपनी यूनिट से भाग गया था और तभी से गायब था।
- - Advertisement - -