Sunday, July 30th, 2017
Flash

सोने जितना महंगा है यह इत्र




BusinessSocial

नई दिल्ली। इत्र पसंद करने वाले ‘रूह गुलाब’ से तो वाकिफ ही होंगे। इस इत्र की मांग भले ही घटने लगी है, लेकिन इसकी कीमत की बात की जाए तो यह अब भी सोने-चांदी की कीमत को टक्कर देती है। 10 ग्राम इत्र की कीमत 18,000 रुपए तक पहुंच गई है। घरेलू बाजार में केमिकल और एल्कोहल परफ्यूम से मिल रही चुनौती से इत्र के इस ब्रांड की कीमत में कोई कमी नहीं आई है। जिसकी वजह इत्र की लागत है।

 

It-sells-perfume-which-is-more-expensive-than-gold

 

5 ग्राम इत्र के लिए खर्च होते हैं 40 किलो गुलाब

गुलाब सिंह जौहरी मल के यहां बनने वाले इस इत्र की अधिक कीमत का कारण इसकी अधिक लागत है। फर्म का दावा है कि 5 ग्राम रूह गुलाब बनाने के लिए खास किस्म के 40 किलो गुलाब लगते हैं। गुलाब सिंह जौहरी मल की दूसरी ब्रांच के मालिक नवीन गांधी ने बताया, ’’इसे बनाने की प्रक्रिया बेहद महंगी और जटिल है। एक तो यह हसायन की मिट्टी में उपजे गुलाब से बनता है। दूसरा इसकी प्रोसेस में काफी सावधानी बरतनी होती है। रूह गुलाब के कद्रदान पहले भी कम थे और लेने वाले आज भी आ जाते हैं।’’

 

photo

 

10 ग्राम इत्र की कीमत 18,000 रुपए

शॉप के मालिकों में से एक प्रफुल्ल गांधी ने बताया कि इत्र को खरीदने वालों में अधिकांश मुस्लिम समाज के लोग होते हैं, क्योंकि वे एल्कोहल वाले परफ्यूम पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने बताया, ’’हमारे पास 50 रुपए से लेकर 5 और 10 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के इत्र भी हैं। रूह गुलाब हमेशा से आम आदमी की पहुंच के बाहर रहा है। बीते कुछ समय से एक्सपोर्ट घटने और घरेलू बाजार में केमिकल परफ्यूम की चुनौती के बावजूद इसके दाम रोके रखना या घटाना हमारे वश में नहीं रहा। फिलहाल 10 ग्राम इत्र की कीमत 18,000 रुपए है।

 

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories