सोशल मीडिया में बनाएं करियर की राह
आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों से कम समय में बात करना हो या अपनी बात पहुचाना हों तो सोशल मीडिया आपके बड़ी काम की चीज है। यूं तो लोगो का कहना रहता है कि सोशल मीडिया पर वे टाइमपास करने या टामइपास करने के लिए ही सोशल मीडिया का ही प्रयोग करते है। लेकिन वर्तमान में सोशलमीडिया एक करियर आप्शन के रूप में बनकर उभरा है। अगर आप की रूचि सोशल मीडिया में है और आप सोशल मीडिया को अच्छी तरह से समझते है। लोगों के बीच अच्छी पहचान है तो आप भी सोशल मीडिया में अपना करियर बना सकतें है। यहां पर संभावनाओं के कमी नही है।
योग्यताः
इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवार को पोस्ट ग्रेजुएशन मार्केटिंग बिजनेस कम्युनिकेशन पब्लिक रिलेशन में किया हो डिग्री के अलावा गूगल एनालिटिक्स और गूगल वेबमास्टर टूल्स के बारे में अािक से अािक जानकारी होनी जरूरी है एचटीएमएल वर्ड प्रेस वेब बिल्डर की नई चीजों से हमेशा खुद को अपडेट रखना इस फील्ड मे करीयर बनाने की बड़ी आवश्यक जरूरत है।
जाॅब प्रोफाईल
इस फील्ड में आपको एक सोशल मीडिया मार्केटर या सोशल मीडिया एनालिस्ट केे रूप में काम करना है। आजकल सोशल मीडिया जाॅब के लिए एसईओ तथा एसएमओ जैसे वर्ड प्रयुक्त किए गए है। इस फील्ड में आपको किसी फर्म या किसी संस्थान या किसी प्रोडक्ट को लेकर सोशल मीडिया में मार्केटर बनकर उसके लिए सोशल मीडिया में मार्केटिंग की स्ट्रेटजी बनाना है। और संबंधित फर्म को फायदा पहुंचाना है।
जरूरी है ये विशेषताएं-
1.कंटेंट स्किल्स: इस फील्ड में काम करने के लिए आपकी लेखन शैली अच्छी होना काफी जरूरी है। आपकी लेखन शैली काफी प्रभावी होना चाहिए। जिसे पड़तें ही पाठक प्रभावित हों।
2.मार्केटिंग स्किल्सः इस फील्ड के लिए दूसरी सबसे जरूरी स्किल है। आपकी मार्केटिंग स्किल अच्छी होना चाहिए। आपको मार्केट की अच्छी खासी समझ होना चाहिए। मार्केट के उतार-चड़ाव की भी जानकारी होना चाहिए।
3.सोशल मीडिया का जानकार: इस फील्ड में चूंकि पूरा काम सोशल मीडिया का है। तो आपको सारे सोशल मीडिया साइट्स और ऐप्स की जानकारी होना जरूरी है। आपको सारी सोशल मीडिया साइट्स किस तरह वर्क करती है इसकी जानकारी होना चाहिए।
4.क्रिएटिविटी– इस फील्ड में आपका क्रिएटिव माइंड आपकों नई ऊंचाईयों पर लेकर जा सकता है। इस फील्ड में लंबे समय तक बने रहने के लिए आपकी रचनात्मकता आपके लिए मददगार होती है।
शिक्षण संस्थान
डिजिटल अकेडमी इंडिया, गुड़गांव
इंटरनेट एंड मोबाइल रिसर्च इंस्टीट्यूट, बेंगलुरू
डिजिटल विद्या, दिल्ली
एनआईआईटी, दिल्ली