स्कोडा ने लॉन्च की अपनी प्रिमियम सेडान कार ऑक्टेविया, कीमत 15.75 लाख
नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी प्रिमियम सेडान कार ऑक्टेविया का एक लिमिटेड मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत 15.75 लाख रूपये रखी है।
कंपनी ने बताया कि ऑक्टेविया का वर्षगांठ मॉडल भारतीय बाजार में पहली बार ’स्मार्टलिंक कनेक्टिविटी’ के साथ उतारा जा रहा है।
ये होंगे फीचर्स
स्कोडा की ऑक्टेविया कार में रीयर व्यू कैमरा, चाबी रहित प्रवेश, रीयर साइड एयरबैग व स्टीयरिंग व्हील पर गियरशिफ्ट कंट्रोल जैसी कुछ अन्य खूबियां भी हैं। इस प्रीमियम कार ऑक्टेविया में सुरक्षा का काफी ध्यान रखा गया है। इसमें आगे और पीछे दोनों ओर बैठने वालों के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं। किसी भी प्रकार की टक्कर के बाद कार का फ्यूल सप्लाई ऑटोमेटिक बंद हो जाता है जिससे गाड़ी में आग लगने की संभावना नहीं के बराबर हो जाती है। इसके अलावा इसमें फोग लाइट को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि चालक का विजन ज्यादा धुंध में भी साफ रहता है। इसमें अलग-अलग प्रकार की सड़कों के लिए गाड़ी में एडप्टिव फ्रंट लाइट सिस्टम लगा है जो आवश्यकतानुसार हेडलाइट को एडजस्ट करता है।
|