घर के बाहर लगा नेमप्लेट का भी अब रूप बदल रहा है। पहले जहां सिंपल एंड सोवर दिखने वाले नेमप्लेट लोगों को अच्छे लगते थे, वहीं अब स्टाइलिश और डिफरेंट स्टाइल की राइटिंग में आए नेमप्लेट का ट्रेंड इन दिनों देखा जा रहा है। घर पर आने वाले रिश्तेदारों पर फस्र्ट इंप्रेशन आखिर नेमप्लेट का ही पड़ता है। यही वजह है कि लोग अब महंगे से महंगे और स्टाइलिश नेमप्लेट खरीदने के साथ ही इन्हें डिजाइन भी करवा रहे हैं। डिजाइनर्स का कहना है कि आज नेमप्लेट न सिर्फ एक स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है बल्कि इससे व्यक्ति की पर्सनालिटी भी पता चलती है। इसलिए नेमप्लेट ऐसा होना चाहिए , जिसे देखकर लोग अटै्रक्ट हो सकें। इन दिनों मार्केट मेंं नेमप्लेट्स की बहुत सी वैरायटी उपलब्ध हैं। जिसमें एक्रेलिक, स्टील प्लेट, वुड, ब्रास, सिरेमिक, ग्रेनाइट आदि। लेटेस्ट नेमप्लेट के मामले में स्लीपर वुड, टीक वुड, एमडीएफ वुड से बने यूनीक , स्टाइलिश और ट्रेंडी नेमप्लेट्स मिल रहे हैं। जिन्हें ब्रास एक्सेसरीज, बैंबू कोकोनट शैल्स, घंटियों से डेेकोरेट करके कैलीग्राफी स्टाइल में नाम लिखवा सकते हैं।
ऐसा हो नेमप्लेट सिलेक्शन-
– अच्छी क्वालिटी के ही नेमप्लेट दरवाजे पर लगाएं।
– दरवाजे के डिजाइन के अनुसार ही नेमप्लेट का सिलेक्शन करें।
– कमर्शियल और ऑफिस नेमप्लेट के लिए ग्लास, टाइल्स और टेराकोटा से बने नेमप्लेट को सिलेक्ट नहीं करना चाहिए।
– नेमप्लेट हमेशा मजबूत और लाइट वेट वाला होना चाहिए।
– देखने में अट्रैक्टिव और स्टाइलिश हो।
-नेमप्लेट्स पर यूज किए जाने वाले फॉन्ट्स ऐसे होने चाहिए, जिसे सब लोग आसानी से पढ़ सकें।
– इसके अलावा नेमप्लेट बैकग्राउंड और फॉन्ट कलर कॉन्ट्रास्ट में होना चाहिए।
– दरवाजा सिंपल और प्लेन वुड है तो इस पर कोकोनट शेल्स और नेचुरल टिवग्स से बने एथनिक नेमप्लेट अच्छे लगेंगे।
गौर करें साइज पर-
– डोर नेमप्लेट साइज में ज्यादा लंबे नहीं होने चाहिए और इनकी ऊंचाई भी कम होनी चाहिए।
– फैमिली मेंबर्स के नाम की संख्या , फॉन्ट और अल्फाबेट के अनुसार बड़े नेमप्लेट सिलेक्ट करें।
– बड़े साइज वाले नेमप्लेट के लिए छोटे साइज के फॉन्ट का सिलेक्शन करके नेमप्लेट को अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं।
– बड़ी वॉल के लिए नेमप्लेट चुनते समय फॉन्ट बोल्ड रखना चाहिए। डोर के हिसाब से नेमप्लेट का शेप, साइज सिलेक्ट करें।