हर दौर के 6 Lovely फैशन Trends….
बॉलीवुड में पुराने जमाने का फैशन टे्रंड आज भी बना हुआ है। वहीं फुल व पफ स्लीव ब्लाउस, रेड्रो मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल। मधुबला, शर्मिला टैगोर, मुमताज, सदना, मीना कुमारी आदि, उस जमाने की बेहतरीन अदाकराएं, जो अपने बोलेपन, नटखट व चुलबुले अदांज से दर्शकों का मन मोह ने में कामयाब रहती थी। वहीं आज के मेकअप, हेयर स्टाइल की आज की अभिनेत्रियां दीवानी है और उनके वॉडरोब में हैंड़ बैग, जूते, गहने कपड़े आदि मिलेंगे।
<
>
80 के दशर्क में इस 80 के दशर्क में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियां जैसे श्रीदेवी द्वारा पहननी गई सिल्क की साडी खूब चर्चा का विषय बनी वहीं, मैंने प्यार किया मूवी का वो गाना कबूतर जा जा में सफेद सादे सलवार कुर्ता भाग्यश्री डे्रस, अर्मता सिंह डेनिम आउटफिट। वहीं फिल्म सिलसिला में रेखा और जया की सुंदर लंबे बालों का भारतीय पुरूषों के दिलों पर कब्जा करा । 80 के दशर्क में डिंपल कपाडिया ने भी अपनी फिल्म सागर से दर्शकों का मन मोह ने में कामयाब रही। डिंपल के हेयर स्टाइल ने सौंदर्य सैलून को एक अच्छो व्यवसाय दे दिया।
पसंद की ख़बरों के लिए करें |