हीरो ने लॉन्च किया स्प्लैंडर का नया मॉडल, कीमत 46,850 रूपये
नई दिल्ली। देश की फेमस टूव्हीलर बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने नवरात्रि के पावन पर्व पर अपनी सबसे फेमस बाइक स्प्लैंडर का नया मॉडल न्यू स्प्लैंडर प्रो को मंगलवार को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक की कीमत 46,850 रूपये रखी है।
नई बाइक से त्यौहारी सीजन की शुरूआत
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने बताया कि यह नई बाइक नवरात्र के पहले दिन गुरूवार से हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के देश भर में स्थित सभी शोरूम में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प की इस नई बाइक से त्यौहारी सीजन की शुरूआत कर रहा है।
शुरू होगी नई मैस्ट्रो एज की बिक्री
हीरो कंपनी ने कहा कि इसके अलावा कंपनी 49,500 रूपये की एक्सशोरूम कीमत पर हीरो के नए स्कूटर मैस्ट्रो एज की भी बिक्री गुरूवार से शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने सेल्फ स्टार्ट फीचर वाली स्प्लैंडर प्लस भी लॉन्च की है। आपको बता दें कि हीरो मोटोकार्प देश की सबसे ज्यादा फेमस बाइक स्प्लैंडर की अब तक 2.5 करोड़ यूनिट बेच चुकी है। कंपनी ने अपनी स्प्लैंडर बाइक को साल 1994 में बाजार में लॉन्च किया था।