हॉलिडे पर इन 4 तरीकों से पहनें Denim
इंडिया में साड़ी, जापान में किमोनोज़ और ऑस्ट्रिया में चिको मार्क्स हैट्स. इसी तरह अमेरिका में डेनिम्स, जी हां, जींस का इनवेंट या शुरूआत यही से हुई. पुरानी जींस, न्यू जींस, बेस्ट फिट वाली जींस या सबसे महंगी जींस, हम सबके के वॉर्डरोब में ये सारी डेनिम्स मिल जाएंगी, लेकिन जब भी बात डेनिम्स की हो, तो सबके दिमाग में सिर्फ जींस ही आती है. डेनिम सिर्फ जींस ही नही बल्कि डेनिम शर्टड्रेस, डेनिम शर्ट या डंग्री. ऐसे कई तरह के डेनिम से बने आउटफिट होते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 4 ड्रेसेसबता रहे हैं, जिन्हें आप अफने हॉलिडे पर आराम से कैरी कर सकते हैं.

बेसिक डेनिम – हमनें जींस कई बार पहनी है, लेकिन इस बार थोड़ी क्रिएटिविटी दिखाएं. पुरानी जींस को सही जगह से रिप करें. एंकल्स तक उन्हें रोल कर स्ट्रेट स्टाइल में पहनें. रिप्ड जींस फिलहाल बहुत ट्रेंड में हैं और इसे कई सेलिब्रिटिज़ को पहने देखा गया है.

सिंपल शर्ट – बेसिक जींस के साथ स्काइ ब्लू डेनिम शर्ट को टक करके पहनें या डेनिम शर्ट के बजाय श्रग पहनें. मैक्सी ड्रेस या गंजी के ऊपर डेनिम शर्ट पहनें. गर्मियों में ये सभी स्टाइल बहुत ही कूल, लुक देंगे. आप चाहें तो इसे कलर्ड पलाज़ो या मैक्सी ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं
डंग्री – सालों पहले, हमें पोल्का डॉटिड डंग्री पहनना बहुत पसंद था. शायद अपने बचपन में पोल्का डॉटिड डंग्री पहनी भी है. तो इसे अब भी पहनें -व्हाइट शर्ट के साथ. आप इसे स्लिम टैन कलर की बेल्ट के साथ भी ट्राय कर सकती हैं. अगर आप पतली हैं तो गंजी के ऊपर डंग्री पहनें. इसका बेस्ट पार्ट ये है कि डंग्री में कभी रिंकल नहीं पड़ते और आप इसे कहीं भी कभी भी (दिन में भी) पहन सकती हैं.
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करे...