होठों का कालापन दूर करने के लिए ये हैं कुछ प्राकृतिक उपाय
अगर आप भी अपने होठों के फटने या कालेपन से परेशान हैं तो इन प्राकृतिक उपायों को अपनाकर अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। होठों को खूबसूरत बनाने के लिए आप क्या-क्या नहीं करतीं। लिपस्टिक, लिम बाम, माश्चराइजर और न जाने क्या-क्या। लेकिन होठों पर लगाये जाने वाले कई उत्पाद वास्तव में उन्हें खूबसूरत बनाने के बजाय लबें समय में उन्हे नुकसान पहुंचा सकता है।
होठों का कालापन दूर करने के लिए ये हैं कुछ प्राकृतिक उपाय
ये है कुछ प्राकृतिक उपाय
दूध की मलाई
होठों से रूखापन हटाने के लिए थोडी सी मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर नियमित रूप से धीरे-धीरे होठों पर मालिश करें । इससे आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपके होठ मुलायम और गुलाबी होने लगेंगे।
नींबू
क्या आप जानते है होठों का कालापन दूर हो सकता है। इसके लिए आप निचोड़ हुए नींबू को अपने होठों पर सुबह और शाम को रगडें़। ऐसा करने से काफी असर होता हैं।
केसर
होठों का कालापन दूर करने के लिए केसर का भी उपयोग कर सकते हैं। कच्चे दूध में केसर पीसकर होठों पर मलें। इसकें इस्तेमाल से होठों का कालापन तो दूर होता ही है। साथ ही वे पहले से अधिक आकर्पक बनने लगते हैं।
गुलाब की पंखुडियां
क्या आप जानते है कि होठों के कालेपन को दूर करने के लिए गुलाब की पंखुडियां बहुत ही फायदेमंद होती। इसके नियमित इस्तेमाल से होठों का रंग हल्का गुलाबी और चमकदार हो जाएगा इसके लिए गुलाब की पंखुडियां को पीसकर उसमें थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर इस घोल को रोज रात को सोते समय अपने होठों पर लगाकर सो जायें और सुबह धो लें।