होली खेलते समय बच्चे बरतें ये सावधानियां
होली के लिए केवल दो ही दिन बाकी हैं। बच्चों में इस त्योहार को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज देखा जाता है। होली खुशी का त्योहार है, इसे सभी को पूरी तरह से एन्जॉय करना चाहिए, लेकिन थोड़ी सी सावधानी बरतना जरूरी है। खासतौर से पैरेंट्स को बच्चों पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है। होली के मौके पर बच्चों के साथ होने वाले हादसे होली का मजा बिगाड़ देते हैं। ऐसे में हम बता रहे हैं बच्चों के लिए सेफ होली के टिप्स-
बच्चों पर रखें नजर-
बच्चे यदि होली खेलें तो उन पर कड़ी नजर रखें। यदि होली खेलने वाली जगहों पर बड़े टब और ड्रम का इस्तेमाल हो रहा है, तो बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है।
नॉन-टॉकिसक कलर्स यूज करने को कहें-
जहां तक संभव हो, बच्चों से नॉन- टॉकिसक कलर्स यूज करने को कहें। आप चाहें तो नेचुरल कलर्स भी यूज कर सकते हैं। इनमें कैमिकल्स न के बराबर रहते हैं , इसलिए इन्हें वॉश करना आसान है। साथ ही इन कलर्स को यूज करने से बच्चों की स्किन पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा।
वॉटर बैलून को कहें ना…
हालांकि बैलून से खेलना बच्चों को बहुत अच्छा लगता है। लेकिन सेहत के लिहाज से ये बहुत नुकसानदायक है। लोगों पर फेंकने वाले बैलून स्किन के साथ-साथ आंखें और कानों के लिए भी नुकसानदायक है।
बच्चों को सिखाएं पिचकारी एटिकेट-
होली खेलने से पहले बच्चों को पिचकारी एटिकेट जरूर सिखाएं। इससे होली आपके बच्चे और दूसरों के लिए भी सेफ रहेगी।
जेल बेस कलर्स यूज करने को कहें-
पाउडर कलर्स से अच्छा है कि जेल बेस्ड कलर्स यूज किए जाएं। ये न तो स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं साथ ही जल्द ही छूट भी जाते हैं।
मुंह से दूर रखें कलर्स-
बच्चों को सिखाएं कि दूसरों पर कलर डालने के दौरान उनके मुंह पर कलर न डालें। सिंथैटिक कलर्स, पाउडर में काफी कैमिकल मौजूद रहते हैं। यदि ये मुंह के अंदर चले जाएं तो खतरनाक रिएकशन होने की संभावना बढ़ जाती है।
आंखों का खास ध्यान रखें-
यदि बच्चों की आंखों में कलर चला जाए, तो तुरंत ही पानी से आंखें धो लें। ध्यान रखें कि बच्चा आंखों को न रगड़े। यदि बच्चे की नजर कमजोर हो रही है, दर्द है या फिर आंखों में रेडनेस आए तो तुरंत डॉकटर से संपर्क करें।
होली से पहले करें तैयार-
होली खेलने से पहले बच्चों को होली के लिए तैयार करें। उनके चेहरे और पूरी स्किन पर तेल और क्रीम लगांए। इससे कलर्स बॉडी से चिपकेंगे नहीं।
इमरजेंसी के लिए हमेशा तैयार रहें-
होली के दिन खासतौर से इमरजेंसी कॉन्टेकट एक लिस्ट में तैयार रखें। जैसे नजदीकी अस्पताल का नंबर, एंबुलेंस नंबर वगैराह। यकीनन ये सावधानियां बरतते हुए आप अपनी और बच्चों की होली को सेफ बना सकते हैं।
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -