होली पर अपनाएं सौंदर्य से जुड़े ये उपाय
होली खेलना सभी को अच्छा लगता है, लेकिन होली में यूज होने वाले कैमिकल्स से भरे रंगों से हमारी सुंदरता खराब हो जाती है। स्किन के साथ बाल, नाखून और चेहरा बुरी तरह से प्रभावित होता है। ऐसे में इस होली अगर आपको अपनी सुंदरता बनाए रखनी है तो हमारे द्वारा दिए गए इन होली टिप्स को अपनाइए और होली को खूबसूरत बनाइए।
– कोशिश करें कि जो कपड़े आप होली वाले दिन पहनने जा रहे हैं, वो पूरी तरह से आपकी बॉडी को कवर करें। आप चाहें तो हाईनैक और फुल स्लीव्स कपड़े पहन सकते हैं। इससे कलर आपकी स्किन तक नहीं पहुंचेगा।
– केवल फुल स्लीव्स कपड़ों को ही पहनना काफी नहीं है, बल्कि होली के रंग में आप रंग जाएं उससे पहले अपनी स्किन पर कोकोनट ऑयल और मॉश्चुराइजर लगाएं।
– होली वाले रंगों में मौजूद डाई से आपको सर्न बर्न और टैनिंग की समस्या हो सकती है, ऐसे में मॉश्चुराइजर लगाने के साथ ही पूरी स्किन पर सनस्क्रीन भी लगाएं। इससे आपकी स्किन ड्राई होने के साथ ही पिगमेंटेशन से भी बची रहेगी।
– होली खेलने से पहले नाखूनों पर किसी डार्क कलर का नेलपेंट लगा लें। इससे आपके नाखूनों में रंग नहीं भरेगा। इसके अलावा यदि नाखूनों को होली के रंगों से बचाना है, तो नाखून पर वैसलीन का यूज करें। इससे रंग नाखूनों पर नहीं चिपकेगा।
– होली खेलते समय बालों पर कैप लगा लें या किसी प्रकार से बालों को कवर कर लें।
– होली खेलने जाने से पहले ढेर सारा पानी पीएं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी। होली के बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें।
– होली के बाद आप पोस्ट कलीनअप के लिए पार्लर जा सकते हैं। ये आपके चेहरे पर लगे ग्रीस आरे कैमिकल वाले रंगों को छुड़ानें में बहुत मदद करेगा।
– कई बार होंठ भी बुरी तरह रंग जाते हैं। ऐसे में होली से पहले अपने होठों पर लिप बाम या पैट्रोलियम जैली लगाना बेहतर विकल्प है।
– होली के बाद यदि रंग छुड़ाना है तो बेसन, तेल और नींबू का मिश्रण बनाकर पूरी स्किन पर लगाएं।
– होली के एक वीक बाद तक वैकिसंग, शेविंग और फेशियल कराना अवॉइड करें। ये स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
– होली के दौरान बालों का भी पूरी तरह ध्यान रखें। जहां होली से पहले बालों पर खूब सारा हेयर ऑयल लगाएं, वहीं बाद में बालों से कलर छुड़ाने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हेयर वॉश करते समय पानी में कुछ बूंदें नींबू की डाल दें इससे बालों का कलर जल्दी निकल जाएगा और बाल खराब भी नहीं होंगे।
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -