विश्व के नंबर एक बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान एबी डीविलियर्स कानपुर के होटल में तौलिया लपेटकर ही चेक आउट करने नीचे आ गए।
ग्रीनपार्क मैदान पर नॉटआउट 104 रनों की जोरदार पारी खेलने वाले डिविलियर्स को भारत में काफी गर्मी लग रही है। मैच के बाद से ही डिहाईड्रेशन की समस्या के चलते वह परेशान हो गए थे और सोमवार को भी उनकी तबीयत सही नहीं लग रही थी।
हालांकि होटल सूत्रों ने बताया कि दवाइयां लेने के बाद से उनकी हालत में काफी सुधार है। जब दोनों टीमें सोमवार दोपहर को लखनऊ के लिए रवाना हो रही थी, तो उस समय होटल से चेक आउट करते समय डीविलियर्स तौलिया पहनकर नीचे आ गए।
टीमों के होटल से बाहर निकलने के बाद पता चला कि एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का सामान अंदर कमरे में ही छूट गया है। इसकी वजह से काफिला रोकना पड़ा। तब तक आधी गाड़ियां आगे निकल गई। थोड़ी देर के लिए खिलाड़ी और व्यवस्था संभालने वाले लोग भी असमंजस में पड़ गए।
सामान लेने के बाद टीम लखनऊ के लिए निकल गयी और करीब ढाई बजे दोनों टीमें लखनऊ में अमौसी हवाई अड्डे पहुंची। इसके बाद सुरक्षा में तैनात अफसरों ने राहत की सांस ली।