1 GBPS स्पीड वाला देश का पहला शहर बन गया है हैदराबाद
भारत में इंटरनेट की स्पीड 2.5 एमबीपीएस तक पहुंच गई है। वहीं बैंगलुरू स्थित इंटरनेट सेवा प्रदाता एक्ट फाइबर नेट ने गुरूवार को हैदाराबाद में वन जीबीपीएस वायर्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस की शुरूआत करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने हैदराबाद में इन सेवाओं को लांच करने के लिए डेढ़ साल से काम कर रही है और शहर में इस तकनीक को रोलआउट करने के लिए 100 करोड़ रूपए का निवेश किया है। हैदराबाद में 1 जीबी प्लान की पेशकश 5, 999 रूपए प्रतिमाह होगी। बता दें कि इन सेवाओं की शुरूआत तेलंगना के आईटी मंत्री केटी रामाराव द्वारा की गई है।
केटी रामाराव ने कहा है कि यहां के लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट देना मेरा लक्ष्य है और मुझे पूरा विश्वास है कि ये उत्पाद तेलंगना को तकनीकी और डिजीटल रूप से डवलपिंग हब बनाने में मदद करेगा।
एक्ट फाइबरनेट के सीईओ बाला मल्लादी ने कहा है कि हैदराबाद शहर हमारे पहले रोलआउट के लिए अच्छा है, क्योंकि इसमें कुछ बेहतरीन तकनीकी ब्रांड , शैक्षिणिक संस्थान और एक जीवंत अर्थव्यवस्था है। साथ ही हमें यकीन है कि ये उत्पाद इंटरनेट के उपयोग को बदल कर रख देगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2018 तक हम इंटरनेट के माध्यम से सभी 2 करोड़ 30 लाख निवासियों को जोड़ें।
दस शहरों में होगी लांच-
बाला मल्लादी ने कहा है कि दुनिया में केवल चार देश बड़े पैमाने पर जीबीपीएस सेवाएं पेश करते हैं उत्तर कोरिया, हांगकांग, सिंगापुर , सियोल और अमेरिका के कुछ शहरों में। एक्ट फाइबरनेट की 1 जीबीपीएस वायर्ड इंटरनेट सर्विस करीब अन्य दस शहरों में लांच की जाएगी। वहीं कंपनी का कहना है कि जब भारत में इंटरनेट की औसत स्पीड 2.5 एमबीपीएस पर रूकी हुई है, वहीं एसीटी फाइबरनेट का 1 जीबीपीएस लांच हैदराबाद में इंटरनेट स्पीड को राष्ट्रीय औसत के मुकाबले 400 गुना कर देगा। इस लांच के बाद हैदराबाद दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो जाएगा , जहां ऐसी फ्यूचरिस्टिक टेक्रोलॉजी होगी।
- - Advertisement - -