केवल खेल ही नहीं इन 10 स्पोर्ट्स ब्यूटीज की खूबसूरती की भी दीवानी है दुनिया…

Deepak Bhaskar

Gallery News

यूं तो आपने खेल जगत की महिलाओं को अक्सर मैदान पर देखा होगा पसीना बहाते हुए। लेकिन केवल यही बस सच्चाई नहीं है। हकीकत इसके उलट भी है। वे ग्लैमर लेकर पार्टियों तक में देखी जाती हैं और इसके पीछे उनके टैलेंट के साथ-साथ उनका ग्लैमरस लुक भी होता है।

आज हम अपने इस लेख में खेल जगत से जुड़ी उन 10 महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके खेल की ही नहीं खूबसूरती की भी दुनिया दीवानी है–

ज्वाला गट्टा-


ब्यूटिफुल खिलाड़ियों में हम सबसे पहला नाम भारत की ज्वाला गट्टा नाम लेते हैं। भारत की सबसे ग्लैमरस बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गट्टा आज भी बेतरीन खिलाड़ियों में से हैं इस बैडमिंटन खिलाड़ी को खेल के अलावा उनकी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है ज्वाला सोशल नैटवर्किंग साइट में अपने फैन्स के साथ जुड़े रहने के लिए अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती हैं ज्वाला गट्टा ने भारत को 2012 लंदन ओलंपिक में रिप्रेजेंट किया था उन्होंने बैडमिंट को भारत में पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई।


मारिया शारापोवा –

शियन ब्यूटी मारिया शारापोवा के साथ। शारापोवा ने सभी ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं। टेनिस और विज्ञापन जगत में राज करने के साथ ही शारापोवा सर्च इंजन पर भी लोकप्रिय हैं। याहू के अनुसार पिछले साल खेल से जुड़ी क्वेरीज में शारापोवा सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहीं। पिछले दिनों हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन की वेबसाइट पर भी सर्वाधिक हिट्स शारापोवा के बारे में थीं। सानिया मिर्जा दूसरे स्थान पर रहीं।


सानिया मिर्जा-

भारत की सानिया मिर्जा किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह खेल का मैदान हो या ग्लैमर का मंच। वे हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। भारत हो या पाकिस्तान य़ा दुनिया का कोई और देश सानियां के ग्लैमर के चर्चे हर कहीं हैं। सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की।


अन्ना कॉरनिकोवा –

अन्ना कॉरनिकोवा एक रशियन स्टार है। माना जाता है कि अन्ना अपने खेल से ज्यादा अपनी अदाओं से चर्चा में रहीं। 1998 में इनकी रैंकिंग 16 थी जो इनका सर्वश्रेष्ठ था। वे कई इवेंट में भी देखी जाती हैं।


एश्ले हार्कलेरोड –


वैसे तो एश्ले हार्कलेरोड टेनिस स्टार हैं और अपने जलवे मैदान पर बिखेरा करती हैं लेकिन ऑफ़ बीट सुर्खियों में भी खूब उनका नाम चलता है। पिछले दिनों ही उन्होंने प्ले ब्वॉय मैग्जीन के लिए न्यूड फोटो शूट कराया।


आना इवानोविक-

सर्बिया की खिलाड़ी इवानोविक टेनिस के साथ साथ फैशन जगत में भी अपनी फिगर के लिए खासी लोकप्रिय हैं। उनका स्टारडम सोशल साइट पर भी दिखता है।


डोमिनिका सिबुलकोवा –

 

स्लोवाकिया की टेनिस सनसनी डोमिनिका सिबुलकोवा फिलहाल रैंकिंग में बहुत पीछे हैं। 2014 में वो अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 10 पर पहुंची थी। इनकी अदाओं से भी लोग अछूते नहीं हैं।

मारिया किरिलेंको –

इस ग्लैमर खिलाड़ी को रशियन सुपर मॉडल भी कहा जाता है। 2017 में इस खिलाड़ी पर सबकी नजर रहेंगी। वैसे निगाहें तो इन पर सबकी पहले से हैं।


डेनिएला हंतुचोवा स्लोवाकिया-

डेनिएला हंतुचोवा स्लोवाकिया भी रशियन ब्यूटी हैं और मैदान पर अपना जौहर दिखाती हैं। इन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में भी काफी पहचान मिली है।