बेटियां पापा के सबसे करीब होती हैं और यह बात हम सब जानते हैं। पापा उसके पहले हीरों हैं, सुपरहीरो भी हैं और शैतानियों में क्राइम इन पार्टनर भी हैं। पापा के लिए अपनी फीलिंग को बता पाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि इतनी सारी चीजें दिल के करीब होती हैं जिन्हें हम बयां भी नहीं कर सकते। लेकिन युवा पेंटर स्नेजहना सूश ने अपनी वॉटर कलर पेंटिंग की एक सीरीज से इस खूबसूरत से रिश्ते को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया है। एक पापा बेटी के खूबसूरत पलों को सूश ने जिंदा कर दिया है जिसे देख आपको यकीन हो जाएगा कि बेटियों के लिए उनके पापा फेवरेट क्यों होते हैं।