Friday, September 8th, 2017 17:38:06
Flash

पापा-बेटी के खूबसूरत और खास रिश्ते की झलक मिलेगी इन 10 तस्वीरों में




Photo & Video

 बेटियां पापा के सबसे करीब होती हैं और यह बात हम सब जानते हैं। पापा उसके पहले हीरों हैं, सुपरहीरो भी हैं और शैतानियों में क्राइम इन पार्टनर भी हैं। पापा के लिए अपनी फीलिंग को बता पाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि इतनी सारी चीजें दिल के करीब होती हैं जिन्हें हम बयां भी नहीं कर सकते। लेकिन युवा पेंटर स्नेजहना सूश ने अपनी वॉटर कलर पेंटिंग की एक सीरीज से इस खूबसूरत से रिश्ते को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया है। एक पापा बेटी के खूबसूरत पलों को सूश ने जिंदा कर दिया है जिसे देख आपको यकीन हो जाएगा कि बेटियों के लिए उनके पापा फेवरेट क्यों होते हैं।

papa1

 1- बिना शर्त के प्यार करते हैं।

papa2

2- आपकी नींद के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं।

papa3

3- आपको हमेशा सबसे ज्यादा अटेंशन देते हैं।

papa4

4-  सबसे परफैक्ट एंटरटेनर-

papa5

5- उनसे अलग होना आपको पसंद नहीं-

papa6

6- आपके सपनों में आने वाले भूतों को भगाना उनका पंसदीदा काम है-

papa7

7- चाहे आपकी चोटी परफैक्ट न बना पाएं, लेकिन कोशिश हमेशा करते हैं-

papa8

8- वह आपके लिए और आपके साथ कुछ भी करते हैं, सिर्फ आपको खुश रखने के लिए-

papa9

9- आपको लोरी भले ही न सुनाएं, लेकिन उनके करीब रहने से आपको नींद आती है-

papa10

10- दीवारों पर परछाइयों वाला खेल उन्होंने ही तो सिखाया है आपको-

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories