Saturday, September 16th, 2017 23:21:01
Flash

सबसे कम उम्र का पायलट है ये भारतीय, सिर्फ 25 घंटे की ट्रेनिंग के बाद भरी उड़ान




सबसे कम उम्र का पायलट है ये भारतीय, सिर्फ 25 घंटे की ट्रेनिंग के बाद भरी उड़ानEducation & CareerWorld

Sponsored




भारत और हम भारतवासियों के लिए वो पल बड़ा ही गौरव भरा होता है जब अपने देश से कोई एक, विदेशी सरजमीं पर अपनी उपलब्धियों से देश का नाम रौशन करता है। ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया है संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई.) में रहने वाले भारतवंशी मंसूर अनीस ने, अनीस महज 14 साल की उम्र के पायलट बन गए हैं और वो अभी तक के सबसे छोटी उम्र के पायलट हैं। अनीस ने यह उपलब्धि कनाडा में एक इंजन वाले विमान को उड़ाकर हासिल की।  उन्होंने करीब 10 मिनट तक यह विमान उड़ाया।

अनीस 9वीं कक्षा के छात्र हैं, उन्हें पिछले सप्ताह कनाडा की ए.ए.ए. एविएशन फ्लाइट अकादमी ने उनकी इस उपलब्धि का प्रमाण पत्र दिया। प्रमाण पत्र में लिखा है,‘‘अनीस ने 14 साल की उम्र में लेंगले रीजनल एयरपोर्ट से सफलतापूर्वक विमान उड़ाकर अपनी पहली एकल उड़ान पूरी की।’’

इस उपलब्धि के बाद यू।ए।ई। लौटे अनीस ने दावा किया कि उन्होंने सबसे कम समय (25 घंटे) का प्रशिक्षण लेकर यह कारनामा किया है। सबसे कम उम्र के पायलट के मामले में अनीस ने अमरीका और जर्मनी के पायलटों का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 34 घंटे का प्रशिक्षण लेने के बाद विमान उड़ाया था।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories