Thursday, August 31st, 2017
Flash

लंदन में तैयार हुआ 153 किग्रा का समोसा, बनाया वल्र्ड रिकॉर्ड




Health & Food

Sponsored




आपने अब तक एक ही साइज के समोसे का स्वाद चखा होगा। लेकिन लंदन की एक मस्जिद में 153 किग्रा का समोसा तैयार किया गया है ये समोसा इतना बड़ा है कि इसने दुनिया के सबसे बड़े समोसे के तौर पर गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। ईस्ट लंदन की एक मस्जिद में मुस्लिम एड नामक ग्रप की 12 लोगों की टीम ने ये समोसा बनाया है।


बता दें कि इस समोसे को तैयार करने में पूरे 15 घंटे लगे। इससे पहले सबसे बड़े समोसे का रिकॉर्ड नॉर्थ इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड कॉलेज में बने 110.8 किग्रा के समोसे के नाम दर्ज था। जो जून 2012 में तैयार किया गया था। वहीं मस्जिद से जुड़े लोगों का कहना है कि ईद जैसे मौके पर मुस्लिम समुदाय की दरयादिली दिखाने के मकसद से समोसा तैयार किया गया है। ये समोसे यहां के बेघर लोगों में बांट दिया गया है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories