अब डाइपर में छिपा मिला 16 किलो सोना
- - Advertisement - -

प्रतीकात्मक तस्वीर
नोटबंदी के बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों से भारी मात्रा में ब्लैकमनी सामने आने का सिलसिला जारी है। ब्लैक को व्हाइट मनी में तब्दील करने के लिए कुछ लोग नए-नए हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। पहले बाथरूम और अब बच्चों के डाइपर से भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट पर छह यात्रियों से 16 किलो सोना जब्त किया गया है। ये सभी यात्री दुबई से दिल्ली आ रहे थे और यह सूरत के दो अलग-अलग परिवार के रहने वाले हैं। बता दें कि इनके साथ दो बच्चे भी हैं। कस्टम अधिकारियों ने शंका होने पर इन्हें पकड़ा। फिलहाल इन यात्रियों से पूछताछ हो रही है।
ग़ौरतलब है कि इससे पहले आयकर विभाग ने कर्नाटक के हवाला कारोबारी के घर से 32 किलो सोना-चांदी और 5.7 करोड़ के 2000 रुपए वाले नए नोट बरामद किए थे। इसके अलावा 90 लाख के पुराने नोट भी जब्त किए गए थे। हवाला कारोबारी ने यह कालाधन अपने बाथरुम में बनाए गए तहखाने में छुपाया गया था। बाथरूम में यह तहखाना टायलों के पीछे बनाया गया था।
- - Advertisement - -