सीए बनने के लिए कडी मेहनत और सालों का परिश्रम चाहिए होता है लेकिन मैथ्स में जीनियस निश्चल नारायणम ने 19 साल की उम्र में सीए फाइनल का एग्जाम क्लीयर कर लिया है। यह एक नया रिकॉर्ड है। वह भारत के सबसे कम उम्र के चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए हैं।
ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में बने स्पीकर
निश्चल ने डेलोएट की इंटरनैशनल ऑडिट फर्म से सीए के दौरान आर्टिकलशिप की। डेलोएट में वह कंपनी के दुनियाभर में फैले 2 लाख कर्मचारियों या सदस्यों में से सबसे छोटे हैं। उन्हें शंघाई में होने वाली कंपनी की ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में स्पेशल स्पीकर बनने का सम्मान दिया गया। इस कॉन्फ्रेंस में दुनिया के 192 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
कम उम्र के गिनेस वल्र्ड रिकार्ड होल्डर
अपने तेज दिमाग और क्षमताओं से वह मेमरी कैटिगरी में सबसे कम उम्र के डबल गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बने।