2016 में दिलों को छूएंगी इन खिलाड़ियों की कहानी

बॉलीवुड के लिए 2016 साल बहुत खास होने वाला है। वैसे तो हर साल बॉलीवुड में दर्जनों फिल्में रिलीज होती है लेकिन इस साल कई खेल पर आधारित बड़ी फिल्में पर्दे पर आने वाली हैं। एक जमाने में खेल और खिलाड़ियों को लेकर बॉलीवुड में फिल्में नहीं बनाई जाती थी पर कुछ सालों में यह ट्रेंड बदला बदला सा नजर आ रहा है। इसका कारण यह है लगान (2001), चक दे इंडिया (2007), भाग मिल्खा भाग (2013) और मैरी कॉम (2014) ने फिल्मों को बड़ी स्क्रीन पर हिट करवाया है। आइए जानते हैं साल 2016 में खेल पर आधारित आने वाली कुछ बड़ी फिल्मों के बारे में…
क्रिकेट “अजहर” (बायोपिक)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन पर बन रही फिल्म ’अजहर’ भी साल 2016 में फैंन के बीच होगी। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी मोहम्मद अजहरूद्दीन की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म को एंथोनी डिसूजा निर्देशित कर रहे हैं।
कुश्ती “सलमान खान” (सुल्तान)
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म सुल्तान में बॉलीवुड के दंबग सलमान खान कुश्तीबाज का रोल अदा कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए सपरस्टार सलमान ने मार्शल आर्ट्स और कुश्ती में ट्रेनिंग ली है। ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हो रही है।
कुश्ती “आमिर खान” (दंगल)
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म दंगल में बॉलीवुड के स्टार आमिर खान कुश्ती पर ही में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वह कुश्ती कोच के किरदार में हैं और ये फिल्म पूर्व पहलवान महाबीर फोगाट और उनकी रेसलर बेटियों गीता-बबीता फोगाट की जिंदगी पर आधारित है।
बॉक्सिंग “आर-माधवन” (साला खडूस)
राजकुमार हिरानी के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ’साला खड़ूस’ में आर माधवन एक बॉक्सिंग कोच की भूमिका अदा कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी बॉक्सिंग के ऊपर ’मेरी कॉम’ और अक्षय कुमार की फिल्म ’ब्रदर्स’ भी आई थी। अब देखना यह है कि आर माधवन की यह फिल्म क्या कमाल दिखाती है। ’साला खड़ूस’ 28 जनवरी 2016 को रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए देश में बॉक्सिंग की दुर्दशा पर भी प्रकाश डाला गया है।
क्रिकेट “सुशांत सिंह राजपूत” (धोनी बायोपिक)
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे। सुशांत धोनी का रोल अदा करेंगे। धोनी की बायोपिक 2 सितंबर 2016 में रिलीज होगी।
टेनिस “साइना नेहवाल” (बायोपिक)
इंडिया की बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल की बायोपिक बन रही है। इस बायोपिक का निर्देशन अमोल गुप्त कर रहे हैं।
|