2016 इंडीज के नाम, लगाई विश्व कप खिताब की हैट्रिक

आईसीसी टी20 वर्ल्डकप फाइनल के रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को मात देकर इतिहास रच दिया। इस मुकाबले को जीतने के बाद वेस्टइंडीज दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इस खिताब को दो बार अपने नाम किया है। यह साल 2016 वेस्टइंडीज के नाम रहा है वेस्टइंडीज टीम ने इस साल का यह तीसरा विश्वकप जीतकर जीत की हैट्रिक लगा दी है।
अंडर 19 विश्वकप (14 फरवरी 2016)
भारत और वेस्टइंडीज की अंडर 19 टीम के बीच हुए विश्वकप के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से मात देकर पहली बार इस चैंपियनशिप खिताब पर कब्जा किया है। इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से कीसी कार्टी ने 52 और कीमो पॉल ने 40 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। कार्टी को इस मैच में ’मैन ऑफ द मैच’ चुना गया था। वहीं बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहंदी हसन मिराज को ’मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ घोषित किया गया था।
आईसीसी वुमन टी20 विश्वकप (03 अप्रैल 2016)
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की वुमन टीम के बीच हुए आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज वुमन टीम ने पिछले तीन सालों से लगातार टी20 खिताब विजेता ऑस्ट्रेलिया की वुमन क्रिकेट टीम को 8 विकेट से मात देकर विश्व टी20 खिताब को पहली बार अपने नाम किया। वेस्टइंडीज की तरफ से अपने करियर का पहला अर्द्धशतक लगाने वाली हेली मैथ्यूज ने कप्तान स्टेफनी टेलर के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया वुमन टीम पर जीत दर्ज की।
आईसीसी टी20 विश्वकप (03 अप्रैल 2016)
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम के बीच हुए आईसीसी टी20 विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड पर चार विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज टीम दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने इस टी20 विश्वकप खिताब को दो बार अपने नाम किया है। इस जीत के नायक वेस्टइंडीज के गेंदबाज ब्रेथवेट रहे जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से तो अच्छा प्रदर्शन दिखाया ही और बल्लेबाजी में भी बेक टू बेक चार छक्के लगाकर इस टी20 मैच को इंग्लैंड की झोली से निकाल लिया। उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया और नाबाद 34 रन बनाये।
|