2040 तक वायु प्रदूषण से रोज मरेंगे 2,500 लोग, एक रिपोर्ट ने किया खुलासा
भारत सरकार ने बाहरी वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए अगर कड़े नियम नहीं बनाए तो 2040 तक 2500 लोगों की इस वजह से मौत होने लगेगी। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी की वल्र्ड एनर्जी आउटलुक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक 2015 के दौरान बाहरी वायु प्रदूषण की वजह से 5,90,000 समय से पहले मौतें हुईं यह औसतन 1600 प्रतिदिन है। इसके अलावा घरों में वायु प्रदूषण की वजह से दस लाख लोगों की समय से पहले मौत हुई। रिपोर्ट में वर्तमान नई नीतियों समेत दो परिदृश्यों का एनालिसिस किया गया है। इसके मुताबिक ये नियम ऊर्जा क्षेत्र में प्रदूषण उत्सर्जन को घटाने में प्रभावी रहे हैं, जबकि न्यू भारत -6. मानक परिवहन के क्षेत्र में एनओएकस और पीएम 2.5 को कम करने में सफल रहे हैं।
|