23 हफ्तों में पैदा हुआ ऐसा बच्चा, डॉक्टर भी रह गए दंग
दुनिया में चमत्कार की भी कोई हद नहीं है कभी भी कुछ भी हो जाता है। आमतौर पर देखा जाए तो महिलाओं की नॉर्मल डिलिवरी 8 से 9 महीने के दौरान होती हैं जिसमें 26 से 36 हफ्तों का समय होता है लेकिन हाल ही में एक मामला देखने को मिला है जिसमें एक महिला की डिलीवरी 23 हफ्तों के दौरान हो गई।
23 हफ्तों में पैदा हुआ वो बच्चा केवल 650 ग्राम का था, उस बच्चे को जन्म देने वाली न्यूयार्क की महिला क्रिस्टी टेलर और पिता डिक्लेन कॉर्कीन है। जब बच्चा पैदा हुआ तो उसे देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए और उसके पैरेंट्स डर गए। बच्चे की बचने की उम्मीद केवल 25 प्रतिशत थी। डॉक्टरों ने भी उन लोगों से कह दिया था कि ’बच्चा बेहद कमजोर और अजीब हालत में है, शायद ही बच पाए’।
उस बच्चे के हाथ पांव काफी छोटे थे, यही नहीं उसकी पांव की उंगलियों में इनफेक्शन हो चुका था जिसकी वजह से पांव की उंगलियां काली पड़ गई थीं। बात दिसंबर 2016 ही है, जब क्रिस्टी को लेबर पेन हुआ था उसी दौरान उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने एक बेहद अजीब बच्चे को जन्म दिया। मां का कहना था कि ’मैं उस रात बेहद डर गई थी जब मैंने अपने बच्चे के गले में लटके हुए एक ट्यूब के आकार की कुछ अजीब सी चीज देखी, न जाने वो क्या थी’ ।
दिसंबर 2016 से लेकर अप्रैल 2017 तक वो बच्चा अस्पताल में रहा। जहां उसे आर्टिफिशियल न्यूट्रीशन देकर रखा गया था। हॉस्पिटल में उस बच्चे के कई सारे ऑपरेशन हुए यहां तक कि उसके दिल में नए वॉल्व लगाए गए। कई महीनों के बाद अस्पताल में उन्हें अपना स्वस्थ बच्चा देखने को मिला। 3 महीने तक उनका बच्चा वेंटिलेटर पर सोता रहा। जिस बच्चे के बचने की उम्मीद 25 प्रतिशत थी वो आज स्वस्थ है और उसका वजन भी बाकी बच्चों की तरह है।
- - Advertisement - -