Saturday, August 12th, 2017
Flash

1984 के सिख दंगों का दर्द बयां करता है “31 अक्टूबर” का ट्रेलर




Viral

soÈ_Fotor

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या और उसके बाद की घटनाओं पर आधारित फिल्म ’31 अक्टूबर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। आपको बता दें कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की सुधार समिति ने चार महीने के इंतजार और नौ बड़े कट्स के बाद फिल्म को मंजूरी दी थी। हैरी सचदेव द्वारा लिखित और निर्मित फिल्म में सोहा अली खान और वीर दास लीड रोल में हैं। अपने अलग अंदाज से दर्शकों को मंत्र मुग्ध करने वाली सोहा इस फिल्म में सिख महिला के किरदार में नजर आएंगी। सोहा फिल्म में दो बच्चों की मां ’तजिंदर कौर’ नाम की महिला का किरदार निभाएंगी। वहीं फिल्म में उनके पति बने वीर दास एक ऐसे सिख का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म मैजिकल ड्रीम्स प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई गई है फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होगी।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता शिवाजी लोटन पाटिल द्वारा निर्देशित फिल्म की कहानी वास्तविक जीवन पर आधारित है और इसे नाटकीयढंग से फिल्माया गया है, यह भारतीय इतिहास में सबसे बुरे दिनों में से एक बुरे दिन की कहानी है। साल 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख दंगों पर देश में एकतरफा रुख है कि हिंदुओं ने इंदिरा गांधी की दो सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या के बाद सिखों पर हमले शुरू कर दिए, लेकिन निर्देशक हैरी सचदेवा की फिल्म ’31 अक्टूबर’ सिक्के के दोनों पहलुओं को जनता के समक्ष पेश करेगी। गौरतलब है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता शिवाजी लोटन पाटिल ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

Sponsored



Follow Us

Youthens Poll

‘‘आज़ादी के 70 साल’’ इस देश का असली मालिक कौन?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Related Article

    No Related

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories