अपने डेस्कटॉप पर ऐसे करें Offline Gmail का यूज

इस बढ़ते टेक्नोलॉजी के जमाने में हमें हर दिन कुछ न कुछ नया जरूर देखने को मिलता है। रोजाना ही तरह-तरह के नये एप लॉन्च हो रहे हैं और कंपनियां अपने यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए अपने एप्स के अपडेट वर्जन लाती रहती है। अभी कुछ समय पहले ही गूगल ने अपने जीमेल यूजर्स को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऑफलाइन भी जीमेल यूज करने की सुविधा दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इस ऑफलाइन जीमेल सर्विस का यूज अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर भी कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह अपने डेस्कटॉप और लैपटॉप पर ऑफलाइन जीमेल का यूज कर सकते हैं….
इस सर्विस का ऑफलाइन यूज करने के लिए आपको अपने क्रोम ब्राउजर में एक एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ही कुछ मिनट में यह ऑफलाइन सर्विस एक्टिव हो जाएगी और आप इस सुविधा का यूज कर सकेंगे। यह सर्विस अपने यूजर्स को गूगल ही देता है यह कोई थर्ड पार्टी एप नहीं है। ऐसे में यूजर्स को अपनी प्राइवेसी को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।
ऐसे करें एक्टिव
– इस सर्विस के लिए आपको सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर में अपने जीमेल अकाउंट को लॉगइन करना होगा।
– अपने जीमेल अकाउंट को लॉगइन करने के बाद उसकी सेटिंग में जाएं।
– सेटिंग में जाने के बाद आपको सबसे आखरी में जीमेल ऑफलाइन टैब दिखाई देगा।
– इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको नीचे लॉन्च जीमेल ऑफलाइन का ऑप्शन दिखाई देगा।
– लॉन्च जीमेल ऑफलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करते ही क्रोम ब्राउजर के लिए जीमेल का ऑफलाइन एक्सटेंशन ओपन हो जाएगा।
– उसमें आपको राईट साइड पर ऊपर एप इंस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा।
– इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही कुछ मिनट में यह ऑफलाइन जीमेल एप आपके क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल हो जाएगा।
– अब आप जब ऑफलाइन में जीमेल का यूज करना चाहते हैं तो आपको क्रोम ब्राउजर के एप में जाना होगा।
– एप में जाते ही आपको न्यू टैब ओपन करना होगा।
– उसके बाद इसमें आपको लेफ्ट साइड में ऊपर दिये गए डॉट्स पर क्लिक करना होगा या न्यू टैब में chrome://apps/ लिखकर क्रोम एप को ओपन कर सकते हैं।
– इसे ओपन करते ही आपको ऑफलाइन जीमेल का ऑप्शन दिखाई देगा और आप उस पर क्लिक करके ऑफलाइन जीमेल सर्विस का यूज कर सकते हैं।
जीमेल का यह ऑफलाइन एप क्रोम इंस्टॉल होते ही आपके ई-मेल को सिंक करता है और यह बाईडिफॉल्ट एक हफ्ते के हमारे सभी मेल को सिंक कर लेता है। लेकिन आप चाहें तो इस टाइम को एक हफ्ते से बढ़ाकर दो हफ्ते या एम महीने तक के सभी ई-मेल डाउनलोड कर सकते हैं।
जीमेल की इस ऑफलाइन सर्विस में आपके प्राइमरी मेल सहित सोशल, स्टार्ड, सेंट और इंर्पोटेंट सहित लगभग सभी ई-मेल मौजूद होते हैं। इसकी खास बात यह होती है कि आप इसमें ऑफलाइन ही नया मेल कंपोज कर सकते हैं और उसे सेंट भी किया जा सकता है। हालांकि यह मेल सेंट तब होता है जब आप ऑनलाइन होते हैं। लेकिन आप ऑफलाइन ही बिना इंटरनेट अपने मेल चेक कर सकते हैं, सेव कर सकते हैं और उसे फॉवर्ड व रिप्लाई भी कर सकते हैं। आपके ये मेल इंटरनेट से जुड़ते ही अपने आप सेंड हो जाएंगे।
|