मजबूत बालों के लिए अपनाएं ये 4 नेचुरल कंडीशनर
चमकदार, घने , मुलायम और हेल्दी बाल हर कोई चाहता है, लेकिन असल में कितनों के पास ये होते हैं। ज्यादातर लोगों में बालों से जुड़ी कोई न कोई समस्या होती है, जिनमें रफ और फ्रिजी बाल सबसे आम हैं। लोग इनसे निजात पाने के लिए अलग-अलग तरह के शैंपू और कंडीशनर्स का इस्तेमाल करते हैं, बावजूद इसके उनके बालों में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलता। हम यहां बता रहे हैं कुछ कमाल के नेचुरल कंडीशनर्स , जो बालों को मजबूत बनाने के साथ ही बेजान बालों में चमक और जान वापस ला सकते हैं।
अंडा-
अंडे की स्मेल आपको थोड़ा परेशान कर सकती है। बस एक अंडे को एक पूरे नींबू के रस के साथ मिलाकर फेटें और इसमें अपनी पसंद का कोई भी जरूरी ऑइल मिलाएं। अंडे में तेल मिलाने से उसकी स्मेल को कम किया जा सकता है। इसे बालों पर लगाएं, सूखने दें और फिर शैंपू करें।
दूध-
दूध भी कमाल का कंडीशनर है। शैंपू करने से पहले बालों और स्कैल्प पर रूई से दूध लगाएं। आप दो भाग दूध को एक भाग पानी के साथ मिलाकर बालों को इसमें डुबोकर भी रख सकती हैं। बेड पर आराम से सीधा लेटकर सिर को पीछे की तरफ दूध भरी कटोरी की तरफ लटकाएं और बालों को इसमें 15 -20 मिनट तक डूबा रहने दें।
मैथी-
मैथी के कई ब्यूटी बेनिफिट्स में से एक है हेयर कंडीशनिंग। कुछ चम्मच मैथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखें। सुबह इसे छानकर पीस लें। अब पेस्ट को बालो में लगाएं। एक घंटा रखें। फिर शैंपू करें। कुछ चम्मच मैथी पाउडर को दही में मिलाकर भी एक कमाल का हेयर मास्क बना सकती हैं।
दही-
अगली बार रायता बनाते वक्त थोड़ा दही हेयर मास्क के लिए बचा लें। ये स्वादिष्ट और पौष्टिक डेयरी प्रोडक्ट तो है, साथ ही कमाल का कंडीशनर भी है। बस थोड़े दही मे कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर बालों को शैंपू कर लें। फिर देखिए आपके बाल कितनी स्मूथ, सिल्की , स्ट्रांग और सॉफ्ट हो जाएंगे।
- - Advertisement - -