35 से भी कम उम्र में ये इंटरप्रन्योर्स बने टेक्नोलॉजी के रॉक स्टार
- - Advertisement - -
टेक्नोलॉजी की फील्ड में दशकों से यह माना जाता रहा है कि ये फील्ड एक्सपीरियंस्ड लोगों से ही चलती है। लोग ये मानते थे कि टेकनोलॉजी की फील्ड में उतरने के लिए एक्सपीरियंस होना बहुत जरूरी है। लेकिन इन इंटरप्रन्योर्स ने काफी कम उम्र में टेक वर्ल्ड में ऐसे पैर जमाए कि अब ये टेक के दिग्गजों को टक्कर दे रहे हैं। इन इंटरप्रन्योर्स ने ये साबित कर दिखाया कि बिजनेस करने के लिए एक्सपीरियंस की नहीं बल्कि पैशन की जरूरत होती है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ इंटरप्रन्योर्स के बारे में जिनके पैशन से ये बने टेक वर्ल्ड के रॉक स्टार…
<
>
जैफ़ हैम्मर्बार्चर (उम्र 32 साल) - जैफ़ क्लौडेरा के को-फाउंडर और चीफ साइंटिस्ट हैं। क्लौडेरा अमेरिका की एक सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी है। ये कंपनी अपाचे हैडूप बेस्ड सॉफ्टवेयर्स बनाती है। इसके अलावा फेसबुक के को-फाउंडर रहे जैफ़ अब फेसबुक का काफी अच्छे से यूज भी कर रहे हैं। वे न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई हॉस्पिटल के साथ काम करते हैं। वे फेसबुक के जरिए लोगों के कैंसर का इलाज करवाने में मदद करते हैं।
- - Advertisement - -
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करें...