अक्षय और मोदी के करीब आने की वजह
- - Advertisement - -

खिलाड़ी कुमार तोड़ना चाहते हैं बॉलीवुड में खानों का वर्चस्व, भाजपा और मोदी को है हिंदूवादी छवि वाले अभिनेताओं की जरुरत
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने शनिवार शाम ट्वीटर और फेसबुक पर एक फोटो शेयर किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके बेटे आरव का कान खींचते नजर आ रहे हैं। अक्षय ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ’एक पिता के जीवन का गौरवशाली पल, जब प्रधानमंत्री मजाक में आपके बेटे का कान खींचतें हैं और उसे एक अच्छा बच्चा कहते हैं।’
दरअसल, यह वाकया विशाखापत्तनम का है जहां दुनिया के कई देशों की नेवी की ताकत का प्रदर्शन चल रहा है। अक्षय कुमार इस इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू के ब्रैंड एंबेसडर हैं और वह अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटे आरव के साथ यहां मौजूद थे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसके उद्घाटन के मौके पर मौजूद थे।
ये है नजदीकियों की वजह
अब बात करते हैं मोदी और अक्षय की नजदीकियों की। मोदी का अक्षय के बेटे के लिए प्यार खिलाड़ी कुमार और मोदी के बीच बढ़ती नजदीकियों को बयां कर रहा है। दरअसल यहां मोदी और अक्षय के इरादे एक हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि वो कैसे? गौरतलब है कि सालों पहले अक्षय ने एक साक्षात्कार में कहा था कि खान तिकड़ी हिंदू अभिनेताओं को आगे नहीं बढ़ने देती। पूरी प्लानिंग के साथ खान लॉबी हिंदू अभिनेताओं की फिल्मों को फ्लॉप करने में लगी रहती है। हाल ही में असहिष्णुता पर बयानों के कारण शाहरुख और आमिर आलोचनाओं से घिरे हुए हैं दूसरी ओर अक्षय की एयरलिफ्ट सुपर हिट हुई और इसी दौरान अक्षय की छवि को देशभक्त अभिनेता के रूप में प्रमोट किया गया। अब अक्षय मोदी सरकार आने के बाद शायद खान लॉबी को पूरी तरह से कमजोर करने के अपने इरादों में जुट गए हैं। मोदी से अक्षय की नजदीकियां भी यही बयां करती हैं।
वहीं दूसरी ओर भाजपा और मोदी को भी ऐसे अभिनेताओं की जरुरत है जो हिंदूवादी छवि रखते हैं। चुनाव प्रचार में पार्टियों द्वारा अभिनेताओं के उपयोग से तो सभी वाकिफ हैं। उप्र प्रदेश के चुनाव नजदीक हैं और मुलायम सिंह ने संजय दत्त से लेकर अमिताभ बच्चन के क्रेज को भुनाया है तो कांग्रेस शाहरुख और सलमान से प्रचार करवाकर वोट की जुगाड़ती रही। अगर सब ठीक रहा तो उम्मीद कर सकते हैं कि इस बार अक्षय कुमार अपनी छवि के अनुरुप भाजपा का प्रचार करते दिख सकते हैं। इसलिए मोदी का सलमान, आमिर और शाहरुख जैसे खानों को छोड़कर एक हिंदू एक्टर अक्षय का सपोर्ट करना तो स्वाभाविक है।
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -