Thursday, August 31st, 2017
Flash

रॉक गार्डनिंग से घर को दें कूल और नेचुरल लुक




Art & Culture

 घर को कूल और नेचुरल लुक देने के लिए रॉक गार्डन बेहतर विकल्प है। गर्मी आते ही अक्सर लोग अपने गार्डन में रॉक गार्डन बनवाने की तैयारी शुरू कर देते हैं। घर के लॉन या फिर किसी फोकल पॉइन्ट पर रॉक प्लांटेशन करके आप भी अपने घर को अलग और अट्रेक्टिव लुक दे सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी के मौसम में रॉक गार्डन घर को बहुत अच्छा वातावरण देता है। जो लोग अपने घर में रॉक गार्डन चाहते हैं, उन्हें अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

rock garden pic

 कैसे करें शुरूआत-

-जहां रॉक गार्डनिंग करनी है, सबसे पहले उस जगह की अच्छी तरह सफाई करें।
– जिस डिजाइन का गार्डन बनाना है, इनवर्टेड मार्किंग पेंट से वैसी ही डिजाइन ड्रॉ करें।
– अब मनपसंद पत्थरों को सिलेक्ट कर उन्हें सही तरह से लगाएं।
– मौसम के अनुसार पौधों और फूलों का सिलेक्शन करके सही तरह से रॉक के आसपास लगाएं।
– पौधों व फूलों को सही तरह से लगाने के बाद वॉकवे बनाना न भूलें।

 रॉक्स का करें सिलेक्शन-

– पत्थरों का साइज डीसेंट हो, बहुत बड़़े या छोटे पत्थर गार्डन की सुंदरता बिगाड़ सकते हैं।
– गार्डनिंग की शुरूआत करते समय पत्थरों को सही तरह से अरेंज करके लगाएं।
– एक ही कलर के पत्थरों के बजाए अलग-अलग रंग के पत्थरों का इस्तेमाल करें।
– पत्थरों को स्लोप में अरेंज करें। इससे आपका गार्डन और भी खूबसूरत लगेगा।

rock garden rock

 ऐसे करें सही पौधों और फूलों का चुनाव –

रॉक प्लांटेशन घर को नया और डिफरेंट लुक देता है, इसलिए सही फूल और पौधों का सिलेक्शन बहुत जरूरी है। गार्डन विशेषज्ञ अरूण राउत के अनुसार।

 फूल-

घर के बाहर लॉन में पत्थरों के बीच-बीच में खूबसूरत और खुशबूदार  फूल आपके घर को नया लुक देते हैं। मोतीमम, बरबीना, एलासस, कॉसमॉस टोरेनिया, जीनिया, ट्यूलिप, लिली, डेजी, ब्लेजिंग स्टार, रेड सलविया, आइरिस एंड वाइल्ड वारूॅलेट से आप अपने रॉकगार्डन को अट्रेक्टिव बना सकते हैं।

purple

 पौधे-

रॉक गार्डन को और भी खूबसूरत अंदाज देने के लिए गूदेदार पौधे बेस्ट होते हैं। कैक्टस, यलो एलिसम, पर्पल आइस प्लांट, हेंस एंड चिक्स, कैडिटफ, क्रीपिंग थीम, लैवेंडर, रॉयल कैंडल्स स्पीडवेल , ब्लेक आइड , सुसान आदि प्लांट्स आपके रॉकगार्डन के लिए बेस्ट होंगे।

  कुछ ऐसे करें केयर-

– गर्मी के कारण पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत होती है , ऐसे में दो टाइम पानी दें।
– गार्डन के ड्रेनेज सिस्टम की सफाई सही तरह से करें, ताकि कहीं पानी जमा न हो।
– छोटे पौधों को ज्यादा धूप में न रखें। उन्हें शेड में रखें।
– हफ्ते में एक बार गार्डन की सड़ी-गली घास  और टूटे हुए गमलों को बाहर हटाएं।

care of

 ध्यान रखें-

– रॉक  गार्डनिंग करते समय कभी भी पुरानी बिल्डिंग के मलबे का इस्तेमाल न करें।
– गार्डन का एरिया कभी भी बड़े पेड़ के नीचे नहीं होना चाहिए। इससे गार्डन के पौधों और फूलों को पर्याप्त धूप नहीं मिलती।
– पत्थरों को मिट्टी से ढंकने की गलती न करें। इससे गार्डन की खूबसूरती बिगड़ सकती है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories