लिओनार्डो को मिला ऑस्कर, देखें पूरी लिस्ट
हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है। इस बार का ऑस्कर इंडियन्स के लिए भी बेहद खास रहा क्योंकि इस बार के ऑस्कर में प्रियंका चोपड़ा ने भी एंट्री ली थी। इससे पहले भी प्रियंका एसएजी पुरस्कार के लिए आयोजित समारोह में बतौर प्रेजेंटर शामिल हो चुकी हैं।
हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित 88वीं ऑस्कर सेरेमनी में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लियोनार्डो डिकैप्रियो को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल ही गया। लियोनार्डो को फिल्म ’दि रेवनेंट’ के लिए यह अवॉर्ड मिला है। इससे पहले भी वे ऑस्कर के लिए 4 बार नॉमिनेट हो चुके थे लेकिन उन्हें ये अवॉर्ड नहीं मिल पाया था।
आपको बता दें कि भारत की तरफ से अभी तक 48 फिल्में ऑस्कर के लिए भेजी गई हैं। इस साल भारत की तरफ से विदेशी फिल्म कैटेगरी में मराठी फिल्म ’कोर्ट’ को भेजा गया था। हालांकि लास्ट फाइव में यह फिल्म जगह नहीं बना पाई थी।
यहां देखें लिस्ट
1. बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले – टॉम मैकेर्थी और जोश सिंगर को चार्लीज थेरोन ने फिल्म ‘स्पाॅटलाइट’ के लिए दिया।
2. बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले – चार्ल्स रैन्डोल्फ एडम मैके को रसेल क्राउन ने फिल्म ‘द बिग शॉर्ट’ के लिए दिया।
3. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – एलिसिया विकान्दर को जे के सिमोंस ने फिल्म ‘द डेनिश गर्ल’ के लिए दिया।
4. बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर – जेनी बीवान को केट विंसलेट ने फिल्म मैड मैक्स- फ्यूरी रोड के लिए दिया।
5. बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – फिल्म ‘मैड मैक्स-फ्यूरी रोड’
6. मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग – फिल्म ‘मैड मैक्स-फ्यूरी रोड’
7. बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – रसेल मैक एडम्स को फिल्म ‘द रेवेनेंट’ के लिए इमैन्युल लुबेज्की ने दिया।
8. बेस्ट एडिटिंग – मार्गरेट सिक्सल को प्रियंका चोपड़ा और लीव स्क्रिबर ने फिल्म ‘मैड मैक्स- फ्यूरी रोड’ के लिए दिया।
9. बेस्ट साउंड मिक्सिंग – फिल्म ‘मैड मैक्स- फ्यूरी रोड’
10. बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स – एक्स मैचिना को फिल्म ‘मैड मैक्स-फ्यूरी रोड’ के लिए मिला।
11. बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म – अवॉर्ड फिल्म ‘बेयर स्टोरी’ को मिला।
12. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – मार्क रिलेंस को पेट्रिसिया अरक्वैट ने फिल्म ‘ब्रिज ऑफ स्पाईज’ के लिए दिया।
13. बेस्ट डॉक्युमेंट्री(फीचर) – आसिफ कपाड़िया को देव पटेल ने फिल्म ‘एमी’ के लिए दिया।
14. बेस्ट डॉक्युमेंट्री (शॉर्ट फिल्म) – ‘अ गर्ल इन द रिवर : द प्राइस ऑफ फॉरगिवनेस’ को मिला।
15. इटालियन म्यूजिक कंपोजर Ennio Morricone को फिल्म TheHatefulEight के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्कोर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स से नवाजा गया।
16. डायरेक्टर अलहेंद्रो गोंजालिज इन्यारिटू को फिल्म #TheRevenant के लिए बेस्ट अचीवमेंट इन डायरेक्टिंग के अवॉर्ड से नवाजा गया।
17. बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब ब्री लारसन को मिला।
18. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बेस्ट एक्टर का खिताब लियाेनार्डो डिकैप्रियो फिल्म #TheRevenant के नाम रहा।
19. आखिरी अवॉर्ड बेस्ट फिल्म का रहा. यह अवॉर्ड ‘ स्पॉटलाइट’ को मिला।
|