उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फीले तूफान का अलर्ट
बारिश और बर्फबारी ने उत्तर भारत के लोगों की आफत बढ़ा दी है। उत्तराखंड के केदारनाथ, बद्रीनाथ, जोशीमठ और पिथौरागढ़ में बर्फबारी हो रही है। लगातार हो रही बर्फबारी के बाद जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फीले तूफान का भी खतरा बन गया है।
उत्तराखंड में हिमस्खलन का अलर्ट जारी
उत्तराखंड के मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने बताया, ’हमें केंद्र सरकार से कुछ राज्यों में संभावित बर्फीले तूफान के खतरे को लेकर सूचना मिली है, जिसमें उत्तराखंड भी शामिल है और इसके लिए राज्य के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी यूनिट्स भी अलर्ट हैं।’
हरियाणा में बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद
हरियाणा में बेमौसम की बारिश ने फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाया है। जींद में जमकर ओले बरसे, जिससे गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई हैं। रोहतक में भी बारिश के साथ ओले गिरने से फसलें बर्बाद हो गई हैं। किसानों ने सरकार से 50 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजे की मांग की है।
राजस्थान में आलों से 12 मोरों की मौत
फसलों और किसानों के साथ पशु-पक्षियों पर भी बारिश की मार पड़ी है। राजस्थान के बीकानेर में ओलों की चपेट में आने से 12 मोरों की मौत हो गई है।
दिल्ली में पेड़ गिरने से 10 गाड़ियां दबीं
दिल्ली में रविवार को तो मौसम साफ हो गया लेकिन शनिवार को बारिश और आंधी ने राजधानी में तबाही मचाई। दिल्ली में जगह-जगह पेड़ उखड़ गए। पश्चिम विहार की अर्चना अपार्टमेंट में कई पेड़ गिरने से 10 कारें दब गईं।
काशी करवट मंदिर पर गिरी बिजली
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश और ओलों से काफी नुकसान हुआ। मेरठ में बारिश के चलते एक दोमंजिला इमारत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे शामिल हैं। वाराणसी में बिजली गिरने से ऐतिहासिक मंदिर को नुकसान पहुंचा है। मणिकर्णिका और सिंधिया घाट के बीच स्थित काशी करवट मंदिर के ऊपर बिजली गिरने से इस मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा।
|